#अपराध

October 24, 2024

हिमाचल: ट्रैक्टर की चपेट में आया 23 साल का युवक, बुझ गया घर का चिराग

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल में हर दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई घरों के चिराग बुझ रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के ऊना जिला में हुआ है। यहां एक 23 साल के युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बेटे की मौत की खबर मिलते ही उसके माता पिता बेसुध हो गए हैं। वहीं युवक के घर के साथ साथ पूरे गांव में मातम पसर गया है।

माता-पिता को छोड़ गया अकेला

दरअसल जिला के उपमंडल हरोली के तहत डिग्री कॉलेज खड्ड के पास ही एक ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दुखद मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 23 वर्षीय सागर चौधरी पुत्र त्रिलोचन सिंह, निवासी वार्ड नंबर दो पंजावर के रूप में हुई है। यह हादसा आज दोपहर के समय हुआ है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार में मंत्री ने दी सफाई- पदों से हटाए नहीं एडजस्ट किए जा रहे हैं कर्मी

डिग्री कॉलेज के पास हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि सागर चौधरी आज दोपहर डिग्री कॉलेज खड्ड के पास ही अपनी बाइक के पास खड़ा था। इसी दौरान वहां एक बजरी से लदी ट्रैक्टर ट्राली आई। अचानक से चालक ने ट्रैक्टर पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने सड़क किनारे खड़े सागर को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयंकर था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल में टिप्पर चालक की ह*त्या ! सड़क पर खड़ा था वाहन; नाले में मिली देह

युवक की मौके पर मौत

हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और कड़ी मशकत के बाद युवक को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला। लेकिन तब तब युवक की मौत हो चुकी थी। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है। यह भी पढ़ें : युवक ने निकाला युवती का वीडियो, बोला-संबंध बनाओ, नहीं तो वायरल कर दूंगा

पुलिस कर रही मामले की जांच

मामले की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। ट्रैक्टर चालक के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस हादसे ने एक मां बाप से उनका जवान बेटा छीन लिया है। बेटे की मौत से माता पिता सदमें हैं। वहीं पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख