मंडी/कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में शराब के दाम बढ़ने से अब इसकी तस्करी होना शुरू हो गई है। शराब तस्कर बाहरी राज्यों से सस्ती शराब लाकर हिमाचल में बेच रहे हैं। पिछले दो दिनों में ही प्रदेश में पुलिस और आबकारी विभाग ने 700 से भी अधिक पेटियां अवैध शराब की पकड़ी हैं। पुलिस ने इन दो दिनों में चार ट्रक अवैध शराब के भरे हुए पकड़े हैं। इन चारों ट्रकों में 700 से भी अधिक शराब की पेटियां मिली हैं। इतनी बड़ी अवैध शराब की तस्करी से जहां पुलिस की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में आ गई है, वहीं सुक्खू सरकार का फैसला भी गलत साबित होता दिख रहा है।
हिमाचल के शराब ठेकों पर महंगी मिल रही शराब
दरअसल हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने इस बार आबकारी नीति में बदलाव किया था। सुक्खू सरकार ने इस बार पहले से अधिक दाम पर शराब के ठेकों की नीलामी की थी। जिसका नतीजा यह हुआ कि हिमाचल में शराब के दाम पड़ोसी राज्यों की तुलना में अधिक हो गए। वहीं ठेकों पर प्रिंट रेट से भी अधिक दाम वसूले जाने लगे।
यह भी पढ़ें: कंगना की फिल्म में लगेंगे तीन कट, होंगे 10 बदलाव, रिलीज का रास्ता हुआ साफ
प्रदेश में बढ़ी अवैध शराब की तस्करी
ऐसे में हिमाचल में अब बाहरी राज्यों से अवैध शराब की तस्करी बढ़ने लगी है। प्रदेश के मंडी जिला में पुलिस ने तीन दिनों में तीन ट्रकों को अवैध शराब के साथ पकड़ा है। हालांकि इसमें से एक ट्रक चालक मौके से भागने में कामयाब हो गया और उसने ट्रक में लदी शराब को जंगल में उतार दिया और मौके से फरार हो गया।
मंडी जिला में तीन ट्रकों में पकड़ी 400 पेटी अवैध शराब
मंडी जिला के मंडी सदर थाना की टीम ने 162 शराब की पेटियां, जोगिंद्रनगर थाना के तहत 138 पेटियां और सुंदरनगर थाना के तहत 90 पेटियां शराब की पकड़ी गई हैं। इसी तरह से कांगड़ा जिला के इंदौरा में एक ट्रक चालक से 309 अवैध शराब की पेटियां बरामद की गई हैं। पुलिस ने सारी शराब को अपने कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में 10वीं पास को भी मिलेगा 22 हजार प्रतिमाह वेतन, जानें कब होगी भर्ती
एक ट्रक चालक जंगल में उतार गया शराब की खेप
मामले की जानकारी देते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि मंडी और सुंदरनगर में अवैध शराब के मामले में 3 ट्रक चालकों को गिरफ्तार किया गया है। लेकिन जोगिंद्रनगर का आरोपी ट्रक लेकर भाग गया था और जंगल में शराब की पेटियों को उतार कर मौके से फरार हो गया है। हालंाकि ट्रक चालक की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : घर से काम पर जाने की बात कह कर निकला था जलवाहक, पौंग में मिली देह
देशी, अंग्रेजी और बीयर की पेटियां बरामद
उन्होंने बताया अवैध शराब में देशी, अंग्रेजी, बीयर की पेटियां बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर लोगों को इस तरह के मामलों का पता चलता है तो उसकी तुरंत पुलिस को सूचना दें। इसके साथ ही पुलिस ने जिला के सभी बॉर्डर एरिया पर भी रात्रि गश्त बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें: देश की मंडियों में हिमाचली सेब की धूम, अभी तक पहुंचे 93 लाख बॉक्स
कांगड़ा के इंदौरा में एक ट्रक में लदी थी 309 पेटियां
वहीं कांगड़ा जिला के इंदौरा में राज्य आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने अवैध शराब से भरे एक ट्रक को पकड़ा है। इस ट्रक में 309 पेटी अवैध देसी संतरा शराब की पाई गई है। सूत्रों की मानें तो यह शराब ऊना से लाई गई थी और उसे गंगथ में उतारना था। लेकिन उससे पहले ही यह ट्रक नूरपुर के बौढ़ में आबकारी विभाग की टीम ने पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के बड़े अस्पताल की लापरवाही, डिलवरी के बाद महिला को लगाए गलत टांके
गुप्त सूचना पर आबकारी विभाग ने की कार्रवाई
सहायक आयुक्त राज्य कराधान एवं आबकारी विभाग प्रितपाल सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब ले जाई जा रही है। जिस पर उन्होंने टीम को मौके पर भेजा और पठानकोट.मंडी राजमार्ग पर नाका लगाया। इसी बीच उक्त ट्रक को रोककर जब तलाशी ली तो उसमें अवैध रूप से 309 पेटी देसी शराब संतरा बरामद की।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : शिक्षिका ने स्कूल में बजाई शादी की शहनाई, कोर्ट में लगी ‘क्लास’, मिली सजा
9 लाख कीमत की थी शराब
उन्होंने बताया कि विभाग ने ट्रक में सवार राजेश मधायक पुत्र लेखराज मधायक निवासी शिमला स्थित चौपाल एवं आफताब पुत्र नजमदीन निवासी शिमला स्थित नेरवा को गिरफ्तार कर लिया है तथा अवैध शराब की खेप व ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। बाजार में शराब की कीमत 9 लाख रुपए के लगभग है।