#अपराध

January 4, 2025

हिमाचल : खाना खा रहा था परिवार, उठकर कमरे में चली गई महिला और...

शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक आत्महत्या का मामला सामने आया है। यहां एक 59 वर्षीय महिला ने खुद को आग लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।

महिला ने खुद को लगाई आग

बताया जा रहा है कि महिला काफी समय से मानसिक रूप से बीमार था और उसका इलाज भी चल रहा था। महिला के इस खौफनाक कदम उठाने से परिवार भी परेशान है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : पहले दो पोतियों और अब दादी ने त्यागे प्राण; बेटा-बहू घर से फरार

परिवार के साथ खाया खाना

मिली जानकारी के अनुसार, मामला अनु खुर्द गांव से सामने आया है। परिजनों ने बताया कि बीते वीरवार परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठकर खाना खा रहे थे। इस बीच मीना कुमारी अपने कमरे में चली गई और उसने अंदर से कुंडी लगा ली।

घर में मची चीख-पुकार

इसके बाद कमरे से आग की लपटे निकलने लगी- जिसे देखकर घर में अफरा-तफरी मच गई। परिजन तुरंत मीना के कमरे में पहुंचे और उन्होंने देखा कि उसने खुद को आग लगा ली हुई थी। यह देख कर मौके पर चीख-पुकार मच गई। घर से शोर की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी घर पर पहुंच गए। यह भी पढ़ें : हिमाचल : 40 साल का इंतजार खत्म, आज रस्सी से पहाड़ी पार करेंगे सूरत राम परिजन जब तक दरवाजा या खिड़की तोड़कर मीना को कमरे से बाहर निकालते-तब तक मीना काफी झुलस चुकी थी। इसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में हमीरपुर अस्पताल ले गए। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान मीना ने बीते कल दम तोड़ दिया। वहीं, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और फिर शव परिजनों को हवाले कर दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस टीम ने परिजनों और घर के आसपास के लोगों के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं। पुलिस टीम मामले में हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है। पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख