#अपराध

November 8, 2024

हिमाचल: ट्रक खरीद कर 11 लाख का सेब किया लोड, बीच रास्ते से हो गया गायब

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल में सेब कारोबार लगभग खत्म हो गया है। अब छिटपुट ही सेब की पेटियां मंडियों में पहुंच रही हैं। लेकिन सेब बागवानों और व्यापारियों से धोखाधड़ी की खबरें अभी भी सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल की राजधानी शिमला के कुमारसैन से सामने आया है। यहां शिमला के नारकंडा से 11 लाख का सेब लेकर रायपुर भेजा ट्रक बीच रास्ते से गायब हो गया है।

517 पेटी सेब लेकर निकला था ट्रक चालक

इस ट्रक चालक का अब ना तो फोन लग रहा है और ना ही कोई अन्य संपर्क उससे हो पा रहा है। परेशान होकर कारोबारी ने अब पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। इस ट्रक में सेब की 517 पेटी लोड की गई थीं, जिनकी कीमत 10 लाख 70 हजार रुपए बताई गई है। यह भी पढ़ें : खेत में काम करने गई थी महिला, मौका मिलते ही शख्स ने कर दी नीचता

तेलंगाना में करता है फ्रूट की बिक्री और खरीद

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मी नारायण अग्रवाल ने पुलिस थाना कुमारसैन में शिकायत दर्ज करवाई है। जिसमें उन्हांेने बताया कि वह श्री राम कंपनी एआई फ्रूट मार्केट बाटा सिंगाराम तेलंगाना में सेब और अन्य फलों की खरीद और बिक्री करता रहा है। उन्होंने बताया कि यह कंपनी अमित कुमार अग्रवाल के नाम से पंजीकृत है। यह भी पढ़ें: युवती के साथ चाकू की नोक पर दो युवकों ने कर दी ऐसी हरकत, पढ़ें पूरा मामला

हरियाणा में खरीदा था ट्रक

पुलिस को सौंपी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि 7 अक्तूबर 2024 को ट्रांसपोर्टर कृष्ना जो मूल रूप से लड़ाना बाबा हरियाणा का रहने वाला है। उससे एक ट्रक खरीदा जिसका नंबर आरजे 03 जीबी 3450 है। ह भी पढ़ें : हिमाचल : नाले में मिली गन शॉप से चोरी हुई बंदूकें, पति-पत्नी समेत 3 अरेस्ट शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने रुद्रा फ्रूट कंपनी से 10 लाख 70 हजार में 517 सेब की पेटियां खरीदी थीं। जिसे उसने ट्रक में लोड कर रायपुर भेजा था, लेकिन यह ट्रक अपने निर्धारित स्थान पर नहीं पहुंचा। ह भी पढ़ें : हिमाचल : पहले प्यार के जाल में फंसाया, फिर ब्लैकमेल कर लूटता रहा आबरू

बीच रास्ते से गायब हुआ चालक

शिकायतकर्ता ने बताय कि ट्रक को सतीश नाम का चालक चला रहा था। जो कि मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला है। निर्धारित स्थान पर ट्रक के ना पहुंचने पर जब चालक को फोन किया तो उसका फोन भी बंद आ रहा है। अब ना तो ट्रक का कोई अता पता है और ना ही चालक से कोई संपर्क हो रहा है। वहीं कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख