मंडी/ऊना। हिमाचल में आए दिन बेरोजगार युवाओं को नौकरी की सुनहरे सपने दिखाकर लूटा जा रहा है। ज्यादातर शातिर युवाओं को विदेश में नौकरी का झांसा देकर उनकी सारी जमापूंजी को लूट लेते हैं। ऐसे ही दो मामले हिमाचल के मंडी और ऊना जिला से सामने आए हैं। यहां दोनों ही पीड़ितों से 50 लाख से भी अधिक की ठगी की गई है। पीड़ितों ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई है और न्याय के साथ उनकी गाढ़ी कमाई उन्हें वापस लौटाने की मांग की है।
मंडी के युवक से 20.45 लाख की ठगी
पहला मामला हिमाचल के मंडी जिला से सामने आया है। यहां एक शख्स से 20 लाख रुपए से अधिक की ठगी हुई है। युवक से कजाकिस्ताल में काम दिलवाने के नाम पर 20 लाख से अधिक लिए गए थे, लेकिन ना तो वीजा लगा और ना ही शातिर उनके पैसे लौटा रहा है।
दिल्ली की कंपनी ने पैसे लेकर नहीं दिया वीजा
दरअसल सुंदरनगर पुलिस थाना क्षेत्र के आरनकोठी निवासी रूप लाल ने आरोप लगाया है कि दिल्ली की एबी इंटरनेशनल कंपनी ने उसे विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर उसके साथ 20 लाख 45 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है। इस कंपनी ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे पैसे ले लिए, लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी वीजा नहीं लगाया। अब यह कंपनी पैसे भी वापस नहीं कर रही है।
महिला ने दिया धोखा
पुलिस को सौंपी शिकायत में रूप लाल ने बताया कि उसे और कुछ अन्य लोगों को विदेश में रोजगार के लिए एबी इंटरनेशनल कंपनी के बारे में पता चला। जब यह लोग इस कंपनी के दिल्ली स्थित कार्यालय में गए तो उनकी मुलाकात इंदिरा मणि पत्नी रणधीर नाम की एक महिला से हुई। महिला ने खुद को कंपनी का मालिक बताया और उन्हें कजाकिस्तान में काम का प्रस्ताव दिया।
शातिर महिला का फोन भी आ रहा बंद
उन्हें इंदिरा मणि का कजाकिस्तान में काम का प्रस्ताव सही लगा और उन्होंने अपना पासपोर्ट और वीजा आदि सहित अन्य शुल्क के रूप में 20 लाख 45 हजार रुपए उसके बताए विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब वीजा की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई तो उन्होंने इंदिरा मणि से अपने पैसे वापस मांगे। शुरू में तो इंदिरा मणि ने पैसे लौटाने का आश्वासन दिया, लेकिन बाद में उनके फोन बंद आने लगे। रूप लाल ने बताया कि अब उनसे किसी तरह का कोई संपर्क नहीं हो रहा है।
यह भी पढ़ें: फोन सुनते फिसला पैर- सीधे खाई में गिरे मंत्री के सहयोगी पिंटू जिंटा
क्या कह रही सुंदरनगर थाना की पुलिस
वहीं रूप लाल की शिकायत पर पुलिस थाना सुंदरनगर ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है। पुलिस धोखाधड़ी के आरोपियों को पकड़ने और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में ये लोग फूंक सकेंगे 300 यूनिट फ्री बिजली, CM सुक्खू बोले बड़ी बात
ऊना में 30 लाख की ठगी
इसी तरह से ऊना जिला में भी एक व्यक्ति को विदेश भेजने के नाम पर शातिर ने उससे 30 लाख रुपए की ठगी की है। यह घटना ऊना के पंजावर निवासी राहुल कुमार के साथ हुई है। इस संदर्भ में राहुल ने जालंधर निवासी हरदीप सिंह और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें: बंद पड़े स्कूलों के शिक्षकों के सरकार ने बदले स्टेशन, अब यहां देनी होगी तैनाती
विज्ञापनों में दिए आकर्षक प्रस्ताव के झांसे में आए
पुलिस को सौंपी शिकायत में राहुल कुमार ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर देखे गए विज्ञापनों के माध्यम से हरदीप सिंह व अन्यों के संपर्क में आया था। विज्ञापनों में विदेश भेजने का आकर्षक प्रस्ताव दिया गया थाए जिसके चलते उसने इन व्यक्तियों को 30 लाख रुपए की राशि अदा कर दी। राहुल के अनुसार अब न तो उसे विदेश भेजा जा रहा है और न ही उसका पैसा वापस किया जा रहा है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे धोखेबाजों से सावधान रहें और किसी भी प्रकार के वित्तीय लेन-देन में सतर्कता बरतें।