#अपराध

October 24, 2024

हिमाचल : डिनर करके सोने चला गया था पिता, सुबह दरवाजे खोलते ही बेटे के उड़े होश

शेयर करें:

सोलना। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से आत्महत्या का एक मामला सामने आया है। यहां बसाल गांव में एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। मृतक अपने पीछे पत्नी और एक बेटी-बेटा छोड़ गया है।

व्यक्ति ने की आत्महत्या

व्यक्ति की मौत के बाद से परिजनों पर पहाड़ टूट पड़ा है। हालांकि, अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि आखिर व्यक्ति ऐसा खौफनाक कदम किन कारणों के चलते उठाया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में फ्रॉड निकला तांत्रिक, बुरी शक्तियों का डर दिखाकर लोगों से लूटे 7 लाख

JIO कंपनी में करता था काम

मृतक की पहचान देवेंद्र कुमार के रूप में हुई है- जो कि जिला सिरमौर के राजगढ़ का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि देवेंद्र JIO कंपनी में काम करता था और पिछले चार साल से अपने बेटे के साथ बसाल गांव में किराए के कमरे में रह रहा था।

बेटे के साथ खाया खाना

मिली जानकारी के अनुसार, देवेंद्र ने रात करीब 10.30 बजे अपने कमरे में आया और उसने अपने बेटे के साथ बैठकर खाना खाया। इसके बाद देवेंद्र का बेटा रसोईघर में सोने चला गया और देवेंद्र अपने कमरे में सो गया।

गांव में रहते हैं पत्नी और बेटी

अगली सुबह करीब 8 बजे बेटे को उसकी मां का फोन आया। मां ने उसे कहा कि उसकी बहन की फीस देनी है और तुम्हारे पापा फोन नहीं उठा रहे हैं। उनसे बात करवा दो। बेटा फोन लेकर पिता के पास जाने लगा, लेकिन रसोईघर का दरवाजे को बाहर से कुंडी लगी हुई थी। यह भी पढ़ें: हिमाचल : शख्स पर गिरी पेड़ की टहनी, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

बेटे के पैरों तले खिसक गई जमीन

बेटे ने अपने पिता को आवाज लगाई, लेकिन उसे कोई जबाव नहीं मिला। बेटे किसी तरह से रसोई घर से बाहर आया और उसने पिता के कमरे का दरवाजा खटखटाया। मगर किसी ने दरवाजा नहीं खोला। वहीं, जब बेटे ने कमरे की खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो उसके होश उड़ गए।

फंदे से लटका मिला पिता

बेटे ने देखा कि उसका पिता कमरे में लगे लोहे के कुंडे से लेडीज कमीज से फंदा लगाकर लटका हुआ था। ये देखकर बेटा जोर से चिल्लाया। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने किसी तरह से दरवाजा खोलकर फंदे पर लटके देवेंद्र को नीचे उतार कर क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचाया। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने देवेंद्र को मृत घोषित कर दिया। यह भी पढ़ें: हिमाचल में थप्पड़कांड- हाउस मीटिंग में दौड़ती आई महिला प्रधान, BDC का कर दिया गाल लाल

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

वहीं, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच में पुलिस टीम को मृतक के गले पर फंदे का निशान पाया गया है। इसके अलावा उसके शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट का कोई निशान नहीं है।

क्यों की देवेंद्र ने आत्महत्या?

मामले की पुष्टि करते हुए SP सोलन गौरव सिंह ने बताया कि मौके पर पुलिस टीम को कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि देवेंद्र की मौत किन कारणों के चलते हुए हैं। देवेंद्र की मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल, पुलिस टीम ने बेटे, परिजनों और आस-पड़ोस के लोगों के बयान कलमबद्ध कर मामले की आगामी जांच शुरू कर दी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख