ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक सनसनीखेज खबर सामन आई है। जिले के बंगाणा क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। मामले में हैरान कर देने वाली बात ये है कि फंदे से लटके व्यक्ति के पैर जमीन पर लगे हुए थे। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
पेड़ से लटका मिला व्यक्ति का शव
मृतक की उम्र 43 साल बताई जा रही है। मृतक के पास जमीन पर एक पिट्ठू बैग भी पड़ा हुआ मिला है। मामला हत्या का है या आत्महत्या का- अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : कंधे पर बैग लिए टहलते हुए जा रहा था शख्स, छुपाई थी चरस की खेप
मिली जानकारी के अनुसार, बंगाणा के स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम को सूचित किया कि जंगल में किसी व्यक्ति का शव पेड़ पर फंदे से लटका हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर शव को फंदे से नीचे उतारा। मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है।
जमीन पर लगे हुए थे पैर
शुरुआती जांच में पुलिस ने पाया कि फंदे पर लटके व्यक्ति के पैर जमीन पर लगे हुए थे। जिसके कारण पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है। व्यक्ति ने पेंट-शर्ट और जैकेट पहनी हुई थी। पुलिस टीम को युवक की जेब से आधार कार्ड मिला है- जिससे उसकी पहचान हो पाई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : हाईवे पर साधु को कार चालक ने रौंदा, मंदिर जा रहा था बेचारा
पास पड़ा था बैग
पुलिस टीम को मौके पर मृतक के पास जमीन पर एक आसमानी रंग का बैग भी पड़ा हुआ मिला है। मृतक की पहचान 43 वर्षीय हरविंद्र सिंह के रूप में हुई है- जो कि पंजाब के कपूरथला में स्थित हरियाणी जट्टा का रहने वाला था। पुलिस टीम ने मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। साथ ही घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हत्या या आत्महत्या?
मामले की पुष्टि करते हुए बंगाणा पुलिस थाना के SHO रोहित चौधरी ने बताया कि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया कि युवक ने आत्महत्या की है या किसी ने उसकी हत्या कर दी है। पुलिस टीम ने मौके पर मौजूद लोगों के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। पोस्ममार्टम रिपोर्ट के बाद ही व्यक्ति की मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।