सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक शादीशुदा व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। व्यक्ति खेतीबाड़ी और दिहाड़ी-मजदूरी का काम करता था। व्यक्ति पिछले कुछ समय से अपनी पत्नी और बच्चों के साथ किराए के कमरे में रह रहा था।
मानिसक बीमारी से पीड़ित था शख्स
बताया जा रहा है कि व्यक्ति मानसिक बीमारी से पीड़ित था। उसका क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में करीब 6 साल से इलाज चल रहा था। व्यक्ति की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : टल्ली होकर पड़े रहे ‘मास्टर जी’, शिक्षा विभाग ने ऐसे होश लाई ठिकाने
फंदा से लटका मिला शव
मिली जानकारी के अनुसार, बेर गांव के रहने वाले नीरज ने पुलिस को सूचना दी कि उसके किराएदार ने फंदा लगा लिया है। मौके पर पुहंची पुलिस टीम ने पाया कि व्यक्ति मृत हालत में बिस्तर पर पड़ा हुआ था। मृतक की पहचान धर्मराज (41) के रूप में हुई है- जो कि बेर गांव में किराए के कमरे में रहते था। मगर मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था।
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
शुरुआती जांच में पुलिस टीम को मृतक के गले पर फंदे के निशान मिले। जबकि, शरीर के किसी अन्य हिस्से में कोई चोट या खरोंच के निशान नहीं मिले। इसके अलावा पुलिस टीम को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट और संदिग्ध वस्तु भी बरामद नहीं हुई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्कूल में छात्रा से नीचता करना पड़ा महंगा, अंंग्रेजी का टीचर हुआ सस्पेंड
बिस्तर पर मिला रस्सी का टुकड़ा
वहीं, मृतक के परिजनों ने भी किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है। पुलिस टीम ने मौके से रस्सी के टुकड़े को कब्जे में ले लिया है। साथ ही परिजनों और मालिक मकान के बयान कलमबद्ध कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या करने का लग रहा है। फिलहाल, पुलिस मामले की प्राथमिकता से जांच कर रही है। पुलिस टीम ने BNS की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।