#अपराध

December 10, 2024

HRTC बस में सवारी बनकर बैठा तस्कर, पुलिस देख सीट के नीचे फेंका पैकेट

शेयर करें:

बिलासपुर। हिमाचल पुलिस द्वारा नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इसी कड़ी में आए दिन पुलिस द्वारा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से सामने आया है।

चरस के साथ तस्कर अरेस्ट

यहां नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने चरस की बड़ी खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर बस में सवारी बनकर नशा बेचने निकला था। यह भी पढ़ें : पत्नी, दो बेटियों के साथ महाराष्ट्र से हिमाचल घूमने आया था शख्स, खाई में पड़ा मिला

HRTC बस में बैठा था तस्कर

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना स्वाराघाट की टीम ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलाइन पर टनल नंबर-1 कैंची मोड़ के पास नाका लगाया हुआ था। इसी बीच पुलिस टीम ने केलांग से चंडीगढ़ जा रही HRTC बस को चेकिंग के लिए रोका।

सीट के नीचे फेंका पैकेट

इसी दौरान बस की 21 नंबर सीट पर बैठे व्यक्ति ने पुलिस को देखकर अपनी जैकेट की जेब से कोई चीज निकाल कर बस की सीट के नीचे फेंक दी। हालांकि, पुलिस जवान ने उसे कुछ फेंकते हुए देख लिया। पुलिस टीम ने तुरंत उस पैकेट को उठाकर तलाशी ली तो पैकेट में से पुलिस को चरस की खेप बरामद हुई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में पहली बार लोग देख सकेंगे विधानसभा का लाइव प्रसारण- जानें कैसे

लाखों की चरस हुई बरामद

इसके बाद पुलिस टीम ने खेप को अपने कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वजन करने पर चरस की खेप 488 ग्राम पाई गई- जिसकी कीमत डेढ़ लाख के करीब बताई जा रही है। आरोपी की पहचान 32 वर्षीय बलराज शर्मा के रूप में हुई है- जो कि हरियाणा के कैथल का रहने वाला है। पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : माता-पिता ने खोया इकलौता सहारा, कमरे में मिली लाडले की देह मामले की पुष्टि करते हुए DSP हेडक्वार्टर बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि आरोपी पुलिस गिरफ्त में है। पुलिस टीम द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस टीम आरोपी से पूछताछ कर ये पता लगाएगी कि आरोपी कब से इस कारोबार में संलिप्त था और उसके साथ इस कारोबार में कौन-कौन शामिल है। साथ ही इस बात का भी पता लगाया जाएगा कि आरोपी चरस की ये खेप कहां से लाया था।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख