#अपराध

December 17, 2024

हिमाचल: पति से कहासुनी के बाद गुस्से में थी 27 साल की पत्नी, छोड़ गई दुनिया

शेयर करें:

हमीरपुर। हर पति पत्नी के बीच झगड़े होते हैं। मामूली नोकझोक हर पति पत्नी के बीच होती है, लेकिन कई बार यह मामूली कहासुनी किसी एक की जान पर भारी पड़ जाती है। ऐसा ही कुछ हिमाचल के हमीरपुर जिला में हुआ है। यहां एक महिला ने पति से मामली कहासुनी के बाद अपनी जान ही दे दी है। बड़ी बात यह है कि हमीरपुर जिला में आज दो महिलाओं ने अपनी जिंदगी को खत्म कर लिया है।

किस जिला का है मामला

पहला मामला पुलिस थाना सुजानपुर से सामने आया है। यहां एक 27 साल की विवाहिता ने जहरीले पदार्थ का का सेवन कर लिया और उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुजानपुर राकेश कुमार ने बताया कि 27 साल की विवाहिता ने सात दिसंबर को जहरीला पदार्थ निगला था। यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरा नौजवान युवक, भाई के साथ आया था घूमने

पुलिस से क्या बोली विवाहिता

जब पुलिस ने अस्पताल में उसके बयान दर्ज किए तो विवाहिता ने बताया कि उसका अपने पति के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद गुस्से में आकर उसने जहर खाने की गलती कर ली। महिला का उपचार डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा कांगड़ा में चल रहा था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल : सड़क किनारे पड़ा मिला था युवक, पुलिस के पास इंसाफ मांगने पहुंची मां

45 साल की महिला ने क्यों खाया जहर

वहीं दूसरा मामला हमीरपुर सदर पुलिस थाना के तहत सामने आया है। यहां एक 45 साल की महिला ने गलती से जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिससे महिला की मौत हो गई। मामले की जानकारी देते हुए हमीरपुर थान प्रभारी बाबू राम ने बताया कि महिला ने दवाई की जगह गलती से जहरीला पदार्थ निगला था। जिसके चलते उसकी तबीयत बिगड़ गई। यह भी पढ़ें : पूरे साल मिलेगी धर्मशाला विधानसभा भवन में एंट्री- टिकट लेकर घूम पाएंगे स्टूडेंट्स

कहां चल रहा था उपचार

महिला को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसकी बिगड़ती तबीयत को देखते हुए उसे उपचार के लिए डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा कांगड़ा रेफर किया गया था। लेकिन महिला की यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों ही मामलों में भारतीय सुरक्षा अधिनियम की धारा 194 के तहत केस दर्ज कर दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख