चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से आत्महत्या का एक मामला सामने आया है। यहां 26 वर्षीय महिला की जहरीला पदार्थ खाने के कारण मौत हो गई है। महिला पिछले आठ दिन से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही थी। महिला की मौत उपचार के दौरान अस्पताल में हुई है। मृतका की पहचान ज्योति के रूप में हुई है- जो कि चुराह की रहने वाली थी।
महिला ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन
बताया जा रहा है कि महिला ने बीती 16 सितंबर को किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। इसके बाद उसकी हालत खराब होने लगी- तो परिजन उसे उपचार के लिए तीसा अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने प्राथिमक उपचार देने के बाद महिला की गंभीर हालत में चंबा अस्पताल रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें : राहुल-सोनिया के बाद प्रियंका गांधी ने हिमाचल को कहा बाय, 9 दिन शिमला में ठहरी थीं
एक अस्पताल से दूसरे में रेफर
परिजन आनन-फानन में महिला को चंबा अस्पताल ले गए। मगर महिला की हालत काफी बिगड़ गई थी। इसी के चलते चंबा अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने प्राथिमक उपचार देकर उसे डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया।
उपचार के दौरान तोड़ा दम
परिजनों द्वारा महिला को डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा पहुंचाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अस्पताल में दाखिल कर उसका उपचार शुरू कर दिया। मगर शायद भगवान को कुछ और ही मंजूर था। टांडा में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचली हो जाएं सावधान! छोटी से गलती से रद्द हो जाएगा आपका लाइसेंस
परिवार में मची चीख-पुकार
महिला की मौत की खबर सुनते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई है। वहीं, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने BNS की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाया और फिर शव परिजनों के हवाले कर दिया।