हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिला है। युवक का शव मिलने से क पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि युवक की अभी शादी भी नहीं हुई थी। वह मेहनत-मजदूरी का काम करके अपना गुजर-बसर करता था।
फंदे से लटका मिला युवक
मिली जानकारी के अनुसार, जिला हमीरपुर के खुंबन गांव में बुधवार सुबह 26 साल के नरेंद्र का शव फंदे से लटका हुआ मिला। नरेंद्र कुमार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला था। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ेें: NIT हमीरपुर का छात्र लेंटर से गिरा, दोस्त अस्पताल ले गए मगर…
मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद अस्पताल में पुलिस निगरानी में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि युवक ने खुद फंदा लगा कर अपनी जीवनलीला समाप्त की है। मगर मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। मृतक के परिजनों ने किसी पर भी कोई शक जाहिर नहीं किया। बेटे की मौत के बाद से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ेें: हिमाचल के होमगार्ड जवान का दुखद निधन: फौरी राहत में मिले सिर्फ 5 हजार
मामले की पुष्टि करते हुए हमीरपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने सीआरपीरी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा मृतक के परिजनों और पड़ोसियों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं।