मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। जिले के लडभड़ोल क्षेत्र में एक युवक का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जबकि, जवान बेटे की मौत के बाद मां का रो-रो कर बुरा हाल है।
फंदे से लटका मिला युवक
फिलहाल, इस बात का पता नहीं चल पाया है कि युवक ने आत्महत्या की है या मामला कुछ और है। पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : कार लेकर गांव जा रहा था व्यक्ति, घर पहुंचने से पहले थम गई सांसें
कमरे में बुलाने गई मां
मृतक की मां ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आया। इसी के चलते वो बेटे के कमरे में उसे देखने गई- तो उसके पैरों तले जमीनन खिसक गई। उसने देखा कि उसका बेटा फंदे से लटका हुआ था और बेहोश अवस्था में था।
बेटे को इस हालत में देखकर मां जोर से चिल्लाई। घर से शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत युवक को फंदे से नीचे उतारा। इसके बाद स्थानीय लोग निजी गाड़ी से युवक को सिविल अस्पताल लडभड़ोल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरी कार, अंदर सवार थे एक ही गांव के तीन लोग- पसरा मातम
निजी होटल में करता था काम
मृतक की पहचान 25 वर्षीय करन कुमार के रूप में हुई है। करन कुमार पालमपुर में एक निजी होटल में काम करता था। उधर, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
बेटे की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां रोते-बिलखते बार-बार अपने लाडले को पुकार रही है।शुरुआती जांच में पुलिस टीम को मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक के परिजनों ने भी कोई संदेह जाहिर नहीं किया है। माना जा रहा है कि युवक की मौत फंदा लगाने के कारण हुई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्कूली बच्चों से बर्फ में करवाई प्रेयर, माइनस 2° टेंपरेचर में दिलवाया पेपर
मामले की पुष्टि करते हए जोगिंद्रनगर पुलिस थाना के प्रभारी सकीनी कपूर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जोगिंद्रनगर अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले के हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है।