#अपराध

September 27, 2024

हिमाचल : घर से पैसे कमाने आया था अनिल, परिजनों को मिली ऐसी खबर

शेयर करें:

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां फोरलेन कीरतपुर-नेरचौक के पास एक युवक की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक की पहचान 24 वर्षीय अनिल कुमार के रूप में हुई है- जो कि मंडी के मांडवा का रहने वाला था।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

बताया जा रहा है कि अनिल रेलवे प्रोजेक्ट में काम करता था। अनिल के परिजनों को बेटे की मौत की सूचना दे दी गई है। जवान बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अनिल घर से पैसे कमाने आया था, लेकिन उसकी मौत की खबर से परिवार को झकझोर कर रख दिया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल : अस्पताल जा रही महिला से 3 युवकों ने की गंदी हरकत, शोर मचाने पर पीटा

कैसे हुई अनिल की मौत

जानकारी के अनुसार, अनिल की मौत फोरलेन कीरतपुर-नेरचौक पर भगेड़ के बागठेडू के पास रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया। शुरुआती जांच में पाया गया कि युवक की मौत चोट लगने के कारण हुई है। उसके शरीर में चोट के कई निशान मिले हैं।मगर मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। यह भी पढ़ें: HRTC बस और बाइक में जोरदार टक्कर, बुझ गया एक घर का चिराग

परिजनों को मिली मौत की खबर

मामले की पुष्टि करते हुए DSP घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा वहां मौजूद लोगों के बयान कलमबद्ध किए गए हैं। फिलहाल, मौत के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

पत्थरों की दीवार में मिला नर कंकाल

आपको बता दें कि बीते कल हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के शोघी इलाके में नए पंचायत भवन के निर्माण के दौरान खुदाई में एक पुराना मानव कंकाल मिलने का मामला सामने आया था। यह कंकाल जमीन के काफी नीचे पत्थरों से घिरी एक चिनाई के बीच पाया गया है। जिससे स्थानीय लोगों में खलबली मच गई। माना जा रहा है कि यह कंकाल कई वर्षों पुराना हो सकता है। यह भी पढ़ें: रिटायर HAS को किया हाउस अरेस्ट, CBI ऑफिसर बनकर शातिर ने लूटे 73 लाख स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शोघी बाजार से लगभग 100 मीटर की दूरी पर पंचायत भवन का निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान खुदाई में इस मानव कंकाल का पता चला। नर कंकाल की स्थिति और इसके चारों ओर बनी पत्थर की दीवारों को देखते हुए यह संभावना जताई जा रही है कि, यह किसी साधु या महात्मा का कंकाल हो सकता है। जो शायद समाधि में बैठकर अपने जीवन का अंत कर चुका हो।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख