#अपराध

September 7, 2024

हिमाचल: प्रेम प्रसंग में 23 वर्षीय युवक ने दी जान, गर्लफ्रेंड ने ब्लॉक कर दिया था नंबर

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल के कई युवा पढ़ाई को छोड़ कर कभी नशे का गुलाम बन जा रहे हैं तो कई प्यार मोहब्बत के चक्कर में पड़ कर अपनी जिंदगी खराब कर रहे हैं। कई बार तो यह युवा लड़कियों के चक्कर में अपने माता पिता को भी ऐसे जख्म दे जा रहे हैं, जो शायद उनकी अंतिम सांस तक नहीं भर पाते हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के चंबा जिला से सामने आया है। यहां एक लड़के ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या का कारण प्रेम प्रसंग माना जा रहा है।

चंबा का युवक चंडीगढ़ में फंदे पर लटका मिला

दरअसल चंबा जिला का एक युवक चंडीगढ़ में रहकर ट्रेनिंग कर रहा था। युवक यहां पर एक किराये के कमरे में रहता था। बीते रोज शुक्रवार की शाम को युवक अपने कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया है। मृतक युवक की पहचान 23 वर्षीय रोहन निवासी चंबा जिला के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

जवान बेटे की मौत से सदमें में परिजन

वहीं जवान बेटे की मौत की खबर जैसे ही उसके गांव में परिजनों को मिली तो माहौल गमगीन हो गया। बेटे की मौत की खबर सुन कर परिजन सदमें में हैं। मृतक युवक के परिजनों को क्या पता था कि जिस बेटे को वह ट्रेनिंग के लिए चंडीगढ़ भेज रहे हैं। वहां से उसकी लाश वापस आएगी। फिलहाल युवक के परिजन रात को ही चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए थे।

चंडीगढ़ के होटल में ट्रेनिंग करने गया था रोहन

परिजनों के अनुसार उनका बेटा रोहन चंडीगढ़ में इंडस्ट्रियल एरिया फेज एक स्थित एक होटल में ट्रेनिंग कर रहा था। वह सेक्टर 29 में एक मकान किराये के कमरे में रहता था। बीती शाम को रोहन ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही पुलिस को युवक की आत्महत्या की सूचना मिली तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। यह भी पढ़ें: फोन सुनते फिसला पैर- सीधे खाई में गिरे मंत्री के सहयोगी पिंटू जिंटा

पुलिस को नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

पुलिस ने युवक को तुरंत ही नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है और युवक के परिजनों को मामले की सूचना दी। पुलिस ने युवक के कमरे की जांच की। कमरे से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे की आत्महत्या के कारणों का पता चल सके।

गर्लफ्रेंड से हुई थी कहासुनी

पुलिस ने जब मृतक युवक के दोस्तों से पूछताछ की तो मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ निकला है। दोस्तों का कहना था कि रोहन की अपनी एक गर्लफ्रेंड से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। जिसके बाद से रोहन मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था। दोस्तों ने यह भी बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड ने रोहन का फोन नंबर भी ब्लॉक कर दिया था, जिसके चलते रोहन अवसाद में चला गया था। यह भी पढ़ें: 32 हजार पहुंचा कैंसर पीड़ितों का आंकड़ा, रिपोर्ट ने चौंकाया

दो तीन दिन से नहीं हो रही थी गर्लफ्रेंड से बात

दोस्तों ने पुलिस को बताया कि बीते दो तीन दिनों से रोहन की अपनी गर्लफ्रेंड से कोई बात नहीं हो पा रही थी। जिसके चलते वह अत्यधिक उदास रहने लगा था। पुलिस ने मृतक युवक के दोस्तों के बयान दर्ज कर लिए हैं। हालांकि पुलिस हर एंगल से युवक की मौत की जांच कर रही है। मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।

यह भी पढ़ें: अजब अपराध की गजब कहानी: सड़क किनारे छोड़ गया 135 पेटी शराब, फिर..

पुलिस कर रही जांच

फिलहाल, पुलिस इस दुखद घटना की गहन जांच कर रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि कहीं आत्महत्या के पीछे कोई अन्य कारण तो नहीं है। पुलिस मृतक के दोस्तोंए परिवार और अन्य परिचितों से भी पूछताछ कर रही है, ताकि इस मामले के सभी पहलुओं को समझा जा सके और किसी भी तरह की अनदेखी न हो।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख