सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में बीते रोज केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बद्दी में स्थित ईपीएफओ दफ्तर के क्षेत्रीय भविष्य निधि कमीश्नर सहित तीन लोगों को 10 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। यह आरोपी शिकायतकर्ता से पांच लाख नगद और पांच लाख रुपए के सेल्फ चेक के रूप में रिश्वत ले रहे थे।
फर्म के मालिक को डरा कर मांगी थी रिश्वत
आरोप था कि आरोपी प्रवर्तन अधिकारी ने शिकायतकर्ता की फर्म के पीएफ मामले को निपटाने के लिए रिश्वत मांगी थी। इस पर आरोपी कमीश्नर ने निजी सलाहकार के माध्यम से 10 लाख रुपए मांगे थे। आरोपियों ने फर्म पर दवाब बनाया था कि अगर रिश्वत नहीं दी गई तो उसे 40 से 50 लाख रुपए चुकाने पड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में CBI की बड़ी कार्रवाई, रीजनल कमिशनर समेत तीन लोग गिरफ्तार
सीबीआई ने जाल बिछा कर पकड़े आरोपी
मामले की शिकायत फर्म के मालिक ने सीबीआई को दी। जिसके बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी सलाहकार को दबोच लिया। जाल की दौरान ही ईपीएफओ दफ्तर के क्षेत्रीय भविष्य निधि कमीश्नर की भूमिका भी पता चला और सीबीआई ने बद्दी कार्यालय के क्षेत्रीय आयुक्त रवि आनंद के चंडीगढ सहित सात ठिकानों पर छापेमारी की।
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने CM सुक्खू को लगाई फटकार, हाईकोर्ट के फैसले को बताया सही; पढ़ें
क्षेत्रीय आयुक्त के घर मिले 23.5 लाख और दस्तावेज
सीबीआई की इस कार्रवाई में चंडीगढ़ में क्षेत्रीय आयुक्त रवि आनंद के परिसर से 23.5 लाख रुपए नगद और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं। सीबीआई की टीम अब इन लाखों रुपयों और दस्तावेजों की जांच कर रही है।
सीबीआई यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह 23.5 लाख रुपए कहां से आए और किसके हैं। सीबीआई को आशंका है कि यह पैसे भी किसी अन्य फर्म से रिश्वत के रूप में लिए गए हैं। सीबीआई सभी पहलूओं को ध्यान में रख कर जांच को आगे बढ़ा रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : दो हफ्ते पहले ही गांव आया था राजू, अब झाड़ियों में पड़ी मिली देह
30 तक रिमांड पर भेजे हैं आरोपी
बता दें कि सीबीआई ने सोलन के बद्दी स्थित क्षेत्रीय आयुक्त को मंगलवार को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसके अलावा मामले में ईपीएफओ बद्दी के प्रवर्तन अधिकारी मदन लाल भट्टी और प्राइवेट कंसल्टेंट संजय कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। तीनों 30 तक रिमांड पर हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पहले उजड़ा सुहाग, अब बेटे ने की कोख सूनी- महिला पर टूटा दुखों का पहाड़
सीबीआई ने सील किए बैंक खाते
सीबीआई ने जांच आगे बढ़ाते हुए तीनों आरोपियों के बैंक खाते सील कर दिए हैं। तीनों का वित्तीय लेन.देन का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। इनके खातों में कब.कब कितनी ट्रांजेक्शन हुई हैए इसकी जांच कर रही है। आज गुरुवार को सीबीआई ने रिश्वत मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों से अलग अलग पूछताछ की और उसने सवाल जवाब किया।