बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक 22 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। माना जा रहा है कि युवक की मौत नशे का ओवरडोज करने के कारण हुई है। घटना के वक्त युवक अपने दोस्त के घर नशा करने गया हुआ था।
परिजनों ने खोया जवान बेटा
बताया जा रहा है कि युवक की मौत उसके दोस्त के घर हुई है। जवान बेटे की मौत के बाद से परिवार गहरे सदमे में है।पुलिस ने मृतक के दोस्त के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : सगे भाइयों ने घर को बनाया था नशे का अड्डा, ऐसे खत्म हुआ खेल
दोस्त के घर गया था चिट्टा पीने
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान अमन धीमान के रूप में हुई है। अमन घुमारवीं के परनाल गांव का रहने वाला था। अमन के दोस्त पंकज ने बताया कि वो अपने परिवार के साथ अवडानीघाट में रहता है और उसके माता-पिता हवाण-मडोना में रहते हैं। उसने बताया कि अमन पहले भी दो-तीन बार उसके घर आ चुका है।
उसने बताया कि इन दिनों खेतों में बिजाई का काम चल रहा है। ऐसे में बीते कल वो अपने मोटरसाइकिल पर घर जा रहा था। इसी बीच चलहैली के पास उसे अमन मोटरसाइकिल पर भानू नाम के युवक के साथ मिला तो अमन अपनी बाइक से उतर कर चिट्टा पीने के लिए पंकज के घर आ गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : आंगनबाड़ी केंद्रों में निकली भर्ती, एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल
चिट्टे का ओवरडोज पड़ा भारी
पंकज ने बताया कि मैं और अमन घर गए थे और भानू घर के बाहर सड़क पर अमन का इंतजार कर रहा था। उसने बताया कि वो घर की तीसरी मंजिल पर बने कमरे में चिट्टा पीने बैठे। इस दौरान अमन ने फॉइल पेपर का इस्तेमाल कर चिट्टा पिया। मगर कुछ ही देर बाद अमन की तबीयत खराब होने लगी। ऐसे में पंकज ने उसे वहीं बिस्तर पर सुला दिया और बाहर खड़े भानू को घर भेज दिया।
थम चुकी थी सांसें
इसके बाद रात करीब 11 बजे पंकज ने अमन को उठाने की कोशिश की, लेकिन अमन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। जिसके चलते उसने तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से अमन को हरलोग CHC पहुंचाया। जहां उस वक्त कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। इसके बाद पंकज उसे नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचा- जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : अगले महीने होना था रिटायर, मगर तिरंगे में लिपटी देह पहुंची घर
किसी पर शक नहीं किया जाहिर
उधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने भी किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है। पुलिस टीम ने मृतक के परिजनों और दोस्तों के बयान कलमबद्ध कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए DSP बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि शुरुआती जांच में पाया गया है कि युवक की मौत चिट्टे का ओवरडोज करने के कारण हुई है। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।