बरोटीवाला (सोलन)। पहाड़ी राज्य हिमाचल की सर्पीली सड़कों पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई घरों के चिराग बुझ रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के सोलन जिला में भी हुआ है। इस हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में युवकों की बाइक सड़क पर स्किड हो गई थी।
माथा टेक कर लौट रहा था युवक
बताया जा रहा है कि युवक अपने एक अन्य साथी के साथ मंदिर में माथा टेकने के लिए गया था। जब वह माथा टेकने के बाद वापस लौट रहा था, तभी उसकी बाइक एक मोड पर अनिंयत्रित हो गई और दोनों युवक बाइक से गिर गए। इस हादसे में बाइक चला रहे युवक के सिर पर गंभीर चोटें आईं। जिसके चलते युवक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : माथा चूम पत्नी ने किया विदा, बेटी ने दिया कंधा-बेटे ने दी मुखाग्नि
कहां हुआ है यह हादसा
मिली जानकारी के अनुसार सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला में एक बाइक स्किड हो गई। बाइक पर दो युवक सवार थे। इस हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा बरोटीवाला हरिपुर पट्टा मार्ग पर हरिपुर के पास हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : मां के खोने का दुख नहीं सह पाई बेटी, कफन डालते ही त्यागे प्राण
22 साल की मृतक युवक की उम्र
मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय अमित कुमार निवासी गांव असालतपुर तहसील बेलारी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रूप् में हुई। बताया जा रहा है कि अमित अपने एक अन्य साथी आकाश के साथ बाइक पर जोहड़जी में माथा टेकने गया था। दोनों युवक माथा टेकने के बाद जब वापस हरिपुर गांव के पास पहुंचे तो एक मोड़ पर अमित ने बाइक पर से नियंत्रण खो दिया दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : तिरंगे में लिपटे पति को देख पत्नी बेसुध, मां ने सोचा नहीं था ऐसे लौटेगा लाल
सिर पर चोट लगने से हुई मौत
इस हादसे में अमित के सिर पर गंभीर चोटें आईं, वहीं उसका दोस्त भी घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को झाड़माजरी के निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने अमित को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रबंधन ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पेंटर ने स्टिकर उतराने के लिए लगाया लाइटर, खुद ही झुलस गया
पुलिस कर ही मामले की जांच
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ अभिषेक ने बताया कि यह हादसा बाइक चालक की लापरवाही और तेज फ्तार के चलते हुआ है। मृतक अमित कुमार अपनी बुआ के पास जूड़ीखुर्द में किराये के मकान में रहता था।