सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां सोलन शहर के गवर्नमेंट ITI के पास एक 21 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान पंकज कुमार के रूप में हुई है- जो कि जिला सिरमौर के टिटियाना का रहने वाला है।
बरामदे में सरिए से लटका मिला युवक
बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने कमरे के बाहर बरामदे में पंकज का शव सरिए से लटका हुआ देखा। युवक का शव फंदे से लटका मिलने के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
यह भी पढ़ें: 10 दिनों से लापता किन्नौर DC के पिता की खोज पूरी, परिवार की टूटी आस
भाई ले गया अस्पताल, मगर
जानकारी के अनुसार, जब व्यक्ति ने युवक का बरामदे में सरिए से लटका हुआ देखा तो इसने तुरंत इस बात की सूचना पंकज के भाई को दी। साथ ही अन्य किरायेदारों को भी इस बाबत सूचित किया। इसके बाद लोगों ने तुरंत युवक को फंदे से उतारा और आनन-फानन में क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले गए। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
काम की तलाश में आया था पंकज
बताया जा रहा है कि पंकज 10-15 दिन पहले ही काम की तलाश में सोलन आया था। पंकज देहुघाट में एक टायर पंचर की दुकान में काम सीख रहा था। पंकज यहां ITI के पास किराए के कमरे में रह रहा था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : बच्चों के साथ स्कूल से लौट रहा था शिक्षक, खाई में गिर गई कार
क्यों की पंकज ने आत्महत्या?
वहीं, जैसे ही मामले की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। शुरुआती जांच में पुलिस को मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट या खरोंच के निशान नहीं पए गए हैं। माना जा रहा है कि युवक ने आत्महतया मानसिक दबाव के कारण की है।
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
फिलहाल, पुलिस टीम को कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। मृतक के परिजनों ने भी किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है। हालांकि, पुलिस टीम ने धारा 194 BNS के तहच मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।