कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस थाना गगल की टीम ने एक युवक चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी की उम्र महज 21 साल बताई जा रही है।
खेप के साथ युवक अरेस्ट
बताया जा रहा है कि पुलिस टीम को देखकर युवक ने चरस की खेप को झाड़ियों में फेंक दिया था और मौके से फरार होने की भी कोशिश की थी। मगर पुलिस जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे अरेस्ट कर लिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पिता नहीं रहा, मां ने भी अकेली छोड़ी बेटी- अनजान शख्स ने किया प्रेग्नेंट
मंदिर के पास लगाया था नाका
जानकारी के अनुसार, गगल पुलिस थाने की टीम शनिवार रात को शनिदेव मंदिर कुठमा के पास गश्त पर थी। इस दौरान रात करीब 10 बजे गगल की तरफ से पैदल आ रहा एक युवक पुलिस टीम को देखकर हक्का-बक्का रह गया। युवक वहां से पीछे मुड़ा और भागने की कोशिश करने लगा।
पुलिस देखकर भागा युवक
इसी बीच पुलिस टीम को शक हुआ तो पुलिस जवान युवक की ओर भागे। युवक ने भागते-भागते अपनी जेब से कुछ निकाल कर सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। मगर युवक भागने में नाकाम रहा। पुलिस जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए युवक को पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : गाड़ी की टक्कर से कार हुई बेकाबू, रौंद डाले चार वाहन- मची चीख-पुकार
झाड़ियों में फेंकी चरस
इसके बाद पुलिस टीम ने युवक द्वारा फेंकी गए सामान को झाड़ियों से बरामद किया। पुलिस टीम ने पाया कि पैकेट में चरस पड़ी हुई थी। वजन करने पर चरस की खेप 112.6 ग्राम पाई गई। पुलिस टीम ने खेप को कब्जे में लेकर युवक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान अखिल कुमार के रूप में हुई है- जो कि 21 साल का है।
कहां से लाया था खेप?
मामले की पुष्टि करते हुए गगल थाना के प्रभारी उधम सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है कि वो ये खेप कहां से लेकर आया था और किसे देने जा रहा था।