#अपराध

December 10, 2024

हिमाचल : माता-पिता ने खोया इकलौता सहारा, कमरे में मिली लाडले की देह

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। धर्मपुर उपमंडल के गांव गद्दीधार के बाग में एक 19 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटका मिला है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनसी फैल गई है।

फंदे से लटका मिला युवक

बताया जा रहा है कि युवक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। बेटे की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है। जबकि, पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। यह भी पढ़ें : बर्फ पर स्किड हुई कार, टिप्पर के नीचे घुसी- मची चीख-पुकार

ITI प्रशिक्षु था अक्षय

मृतक की पहचान अक्षय कुमार के रूप में हुई है। अक्षय पपलोग सरकाघाट में ITI का प्रशिक्षु था। इन दिनों वो घर रहने आया हुआ था।

घर के कमरे में लगाया फंदा

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार रात को युवक अपने कमरे में था। परिजनों ने उसे आवाज लगाई तो सामने से उसका कोई जवाब नहीं आया। ऐसे में परिजन उसे कमरे में देखने गए तो परिजनों के होश उड़ गए। यह भी पढ़ें : हिमाचल: पुलिस और BJP वर्कर्स में झड़प, पुतला छीन ले गए पुलिसकर्मी

लाडले को देख मां बेसुध

परिजनों को अक्षय कमरे में लगे पंखे की कुंडी से लटका हुआ मिला। इसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घर से चिल्लाने की आवाजें सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। लाडले बेटे को फंदे से लटका देख मां बेसुध हो गई।

नहीं मिला कोई सुसाइड

उधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को फंदे से नीचे उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। शुरुआती जांच में पुलिस टीम को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं, परिजनों ने भी किसी प्रकार का कोई संदेह जाहिर नहीं किया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर लागू होगी गेस्ट टीचर पॉलिसी! कैबिनेट मीटिंग में मिलेगी हरी झंडी मामले की पुष्टि करते हुए DSP धर्मपुर संजीव सूद ने बताया कि युवक की मौत के असली कारणों का पता नहीं लग पाया है। युवक ने आत्महत्या क्योंकि इस बात का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल, पुलिस टीम ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस टीम द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख