शिमला। हिमाचल प्रदेश की एक 18 वर्षीय युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा युवती के गर्भवती होने के बाद हुआ है। युवती पांच महीने की गर्भवती है। युवती के साथ इस नीच हरकत को अंजाम पंजाब के जांलधर में एक युवक ने दिया है।
हिमाचल की लड़की के साथ पंजाब में रेप
बताया जा रहा है कि जब लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ तब उसकी उम्र 18 साल से कम थी। मगर अब वो 18 साल की हो गई है और पांच महीने की गर्भवती है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्कूल में छात्रा से नीचता करना पड़ा महंगा, अंंग्रेजी का टीचर हुआ सस्पेंड
मामले की शिकायत पीड़िता की मां ने थाना रामामंडी की चौकी नंगल शामा में लिखित रूप में दर्ज करवाई है। पीड़िता की मां ने आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
मां को दिखे कुछ बदलाव
पीड़िता की मां ने बताया कि उसे उसकी बेटी में कुछ बदलाव देखने को मिले। जिसके चलते वो बेटी को चेकअप करवाने के लिए अस्पताल ले गई। जहां मौजूद डॉक्टरों की बात सुनकर उसके होश उड़ गए।
यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस की नाक के नीचे से कैदी फरार, इलाज करवाने लाया था IGMC
5 महीने की गर्भवती है युवती
डॉक्टरों ने बताया कि उसकी बेटी पांच महीने की गर्भवती है। फिर पीड़िता ने अपनी मां को पूरी बात बताई कि नेपाल के रहने वाले एक युवक ने जालंधर में उसके साथ रेप किया था।
नेपाली मूल का युवक गिरफ्तार
उधर, महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 64, 351 (1) के तहत FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान जमील खान के रूप में हुई है- जो कि मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के दो जिलों पर अगले 48 घंटे भारी, भयंकर धुंध की चेतावनी जारी
पुलिस टीम द्वारा युवती का सिविल अस्पताल जालंधर में मेडिकल करवाया गया। हालांकि, अभी तक युवती की मेडिकल रिपोर्ट नहीं आई है। पुलिस टीम ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।