#अपराध

November 28, 2024

हिमाचल : पहले उजड़ा सुहाग, अब बेटे ने की कोख सूनी- महिला पर टूटा दुखों का पहाड़

शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से आत्महत्या का मामला सामने आया है। जिला मुख्यालय नाहन के शमशेरपुर में एक 17 साल के युवक ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। युवक अपने परिवार का इकलौता बेटा था। युवक अपने माता-पिता का बहुत लाडला था।

17 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या

बताया जा रहा है कि युवक ITI का छात्र था। नौजवान युवक की मौत के बाद से पूरे परिवार व इलाके में मातम पसरा हुआ है। इस घटना के बाद से हर कोई हैरान है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : दो हफ्ते पहले ही गांव आया था राजू, अब झाड़ियों में पड़ी मिली देह

मां के उड़े होश

मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात करीब 8 बजकर 50 मिनट पर युवक की मां ने उसे आवाज लगाई। मगर उसने कोई जवाब नहीं दिया। ऐसे में मां युवक के कमरे में गई तो उसने देखा उसका बेटा छत पर पंखे वाली जगह पर रस्सी के साथ फंदे पर लटका हुआ है। ये देखकर मां के होश उड़ गए।

फंदे से लटका मिला बेटा

बेटे को फंदे से लटका देख मां जोर से चिलाई। मां के चिल्लाने और रोने की आवाज सुनकर अड़ोस पड़ोस के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। इसके बाद घटना की जानकारी नाहन पुलिस को दी गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल में 8वीं पास के लिए नौकरी, 20 हजार मिलेगी सैलरी, यहां जानें पूरी डिटेल

छिन गया मां का इकलौता सहारा

वहीं, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक की पहचान सोहेब के रूप में हुई है- जो कि शमशेरपुर का रहने वाला था। सोहेब अपनी मां का इकलौता का सहारा था। मामले की पुष्टि करते हुए SP सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। परिजनों ने भी मौत को लेकर किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है। पुलिस टीम ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा परिजनों और आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की जा रही है- ताकि सोहेब की मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। यह भी पढ़ें : हिमाचल में आधी रात को दहक उठी झोपड़ी, खाक हो गया व्यक्ति

बढ़ रहा आत्महत्या का आंकड़ा

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में आत्महत्या करने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। सूबे में आए दिन कई युवा आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में आत्महत्या की बढ़ती घटनाएं चिंताजनक हैं और इस विषय पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है। युवा वर्ग द्वारा आत्महत्या जैसे कदम उठाने के पीछे कई सामाजिक, मानसिक और आर्थिक कारण हो सकते हैं। इनमें प्रमुख रूप से मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं, बेरोजगारी, पारिवारिक तनाव, शिक्षा का दबाव और नशे की लत शामिल हो सकते हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख