ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में एक घर में उस समय कोहराम मच गया, जब घर के जवान बेटे ने कमरे में फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। युवक अपनी मौसी के घर में रहता था और यहीं पर उसने अपनी मौसी की चुनरी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली है। युवक ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
बीटेक के छात्र ने दे दी जान
दरअसल हमीरपुर का युवक बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। वह ऊना जिला के नगर परिषद ऊना के वार्ड नंबर 10 बैहली मोहल्ला में अपनी मौसी के घर में रहता था। पंकज के पिता दुकानदार हैं और माता गृहिणी है। अपनी मौसी के घर ऊना में युवक ने अपना कमरा बंद कर चुनरी का फंदा बनाया और उस पर झूल गया। परिवार को जब घटना की जानकारी मिली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
यह भी पढ़ें : खंडहर बने कमरे में मिली युवक की देह, मौ*त के घाट उतारने की आशंका
17 साल की मृतक युवक की उम्र
मृतक युवक की पहचान 17 वर्षीय पकंज निवासी कल्याण बड़सर हमीरपुर जिला के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार नाबालिग पंडोगा के एक निजी इंस्टीच्यूट से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। यह बात भी सामने आ रही है कि युवक परीक्षा परिणाम में फेल हो गया था, शायद इसी के चलते उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाया।
यह भी पढें : किराए की दुकानों में चल रहा सरकारी स्कूल, स्टाफ और परिजन चुका रहे रेंट
परिजन लगाते रहे आवाज
बताया जा रहा है कि पंकज के माता पिता भी ऊना आए थे। माता पिता खाना खाने चले गए और पंकज अपने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद परिजनों ने पकंज को आवाज लगाई, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। बार बार आवाज लगाने के बाद भी जब पंकज ने कोई उत्तर नहीं दिया तो परिजन पंकज के कमरे में चले गए। जब उन्होंने खिड़की से देखा तो पकंज फंदे से झूल रहा था।
यह भी पढें : जमीन खरीदने निकला था युवक, पुल के पास पड़ी मिली देह
पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट
आनन फानन में पंकज को फंदे से उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस को युवक के कमरे से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सौंप दिया है। वहीं आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढें : सीएम सुक्खू के डिनर मेन्यू में जंगली मुर्गा, प्रदेश भर में गरमाया मामला
क्या कहते हैं एसपी ऊना
एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि परिजनों के बयान कलमबद्ध कर लिए गए है। किसी भी प्रकार का कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। जिस चुनरी को फंदा लगाने के लिए इस्तेमाल में किया था, उसे भी कब्जे में ले लिया है। घटना से जुड़े हर पहलू की गहनता से पुलिस जांच में जुट गई है।