#अपराध

October 30, 2024

हिमाचल : दादा को बताकर बावड़ी से पानी लाने गया भार्गव, नहीं लौटा घर वापस

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। जिले के सुंदरनगर क्षेत्र से एक 16 वर्षीय किशोर रहस्मयी परिस्थितियों में लापता हो गया है। वो घर से पास की बावड़ी में पानी लेने गया था। मगर वो पिछले करीब सात दिन से घर वापस नहीं लौटा है।

16 साल का किशोर घर से लापता

लापता किशोर की पहचान भार्गव पुत्र परमानंद के रूप में हुई है- जो कि सुंदरनगर के नाहुंग का रहने वाला है। भार्गव की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पिता ने सुंदरनगर थाने में दर्ज करवाई है। यह भी पढ़ें हिमाचल : शादी की धाम खाकर घर लौट रहे थे दो दोस्त, कार की ट्रक से हुई टक्कर

टुअर पर गया था पिता

भार्गव के पिता ने बताया कि बीती 17 अक्टूबर को वो टुअर पर घर से बाहर गया हुआ था। जहां से वो घर बीती 27 अक्टूबर को लौटा है। घर आते ही उसके पिता ने उसे बताया कि भार्गव बीती 23 अक्टूबर से घर नहीं आया है।

बावड़ी पर पानी लेने निकला बेटा

उन्होंनै बताया कि भार्गव घर से पास वाली बावड़ी में पानी लेने निकला था। मगर अब तक वापस नहीं लौटा है। उन्होंने हर संभावित जगह पर भार्गव की तलाश की, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। ये सुनकर भार्गव के पिता के होश उड़ गए। यह भी पढ़ें : हिमाचल: बीड़ बिलिंग में क्रैश हुआ पैराग्लाइडर, हवा में टकराए दो विदेशी पायलट

नहीं लौटा वापस घर

भार्गव के पिता ने अपने स्तर पर भार्गव के दोस्तों, करीबी रिश्तेदारों और जान-पहचान के यहां भार्गव के बारे में पता किया, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका। ऐसे में अब भार्गव के पिता ने सुंदरनगर थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है और बेटे को जल्द से जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है।

कहां चला गया भार्गव?

मामले की पुष्टि करते हुए DSP भरत भूषण ने बताया कि व्यक्ति की शिकायत के आधार पर पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम द्वारा आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि भार्गव को आखिरी बार कहां किसने देखा था।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख