#अपराध

October 4, 2024

हिमाचल : स्कूल से घर आते ही खाया था जह*र, दो दिन बाद छोड़ गया दुनिया

शेयर करें:

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला से एक नाबालिग की मौत का मामला सामने आया है। नाबालिग ने बीते दो दिन पहले जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया था। नाबालिग की मौत अस्पताल में उपचार के दौरान हुई है। मृतक की पहचान 16 वर्षीय कार्तिक के रूप में हुई है- जो की घुमारवीं के मुहाना गांव का रहने वाला था।

नाबालिग ने खाया जहर

परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले कार्तिक जैसे ही स्कूल से घर आया। वैसे ही उसने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। घटना के वक्त परिवार के सदस्य अपने-अपने घर के कामों में व्यस्त थे। यह भी पढ़ें : हिमाचल की कुसुम ने 200 मीटर रेस में जीता गोल्ड, फेफड़ों की बीमारी को दी मात

परिजनों को पड़ा मिला बेहोश

वहीं, जब उन्होंने कार्तिक को कमरे में बेहोश पड़ा हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंंने उसे उठाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी रही। इसके बाद वह तुरंत उसे उपचार के लिए AIIMS बिलासपुर ले आए।

AIIMS बिलासपुर में तोड़ा दम

अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने कार्तिक को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया। दो दिन से कार्तिक अस्पताल में उपचाराधीन थी। मगर बीते कल कार्तिक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : कभी मां के साथ मांगी थी भीख, अब MBBS कर डॉक्टर बनी पिंकी उधर, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कार्तिक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मामले की पुष्टि करते हुए DSP घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि कार्तिक की मौत के कारणों का कुछ पता नहीं चल पाया है। कार्तिक के कमरे से भी कोई सुसाइड नोट अभी तक नहीं मिला है। फिलहाल, पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। यह भी पढ़ें : हिमाचल की यामिनी खेलेगी इंटरनेशनल, एथलीट रह चुकी है मां

बेटे की मौत के बाद सदमे में परिवार

कार्तिक के इस अप्रत्याशित कदम से उसके परिवार और स्थानीय समुदाय में गहरा शोक व्याप्त है। 16 वर्ष की उम्र में इस तरह का कदम उठाना कई सवाल खड़े करता है। अभी तक इस बारे में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है कि उसने यह कदम क्यों उठाया।

क्यों किया कार्तिक ने ऐसा?

पुलिस इस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए परिजनों और स्कूल के साथियों से पूछताछ कर रही है, ताकि यह समझा जा सके कि कार्तिक के जीवन में ऐसी कौन सी परिस्थितियां थीं, जिन्होंने उसे इतना बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर किया। इस घटना ने ना सिर्फ कार्तिक के परिवार को, बल्कि पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल : पंचायत घर में बैठे थे उपप्रधान और वार्ड पंच, बाहर से किसी ने लगा दिया ताला परिजनों के अनुसार, कार्तिक एक साधारण और खुशमिजाज लड़का था और उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह इस तरह का कदम उठा सकता है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और हर पहलू की बारीकी से पड़ताल कर रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख