#अपराध

November 25, 2024

हिमाचल : शादीशुदा आदमी ने पहले बनाई जान पहचान- फिर नोची 14 साल की बच्ची

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल में आए दिन बच्चियों, युवतियों और महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं। कुछ मामलों को दंरिदे छोटी उम्र की लड़कियों को अपनी हवस का शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक शर्मसार मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है।

14 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म

यहां जनपद में एक 14 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। किशोरी के साथ इस घिनौनी हरकत को अंजाम एक शादीशुदा व्यक्ति ने दिया है। मामले की शिकायत पीड़िता ने कुमारसेन थाना क्षेत्र में दर्ज करवाई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : खड्ड में डूब गया युवक, बहन और जीजा के साथ आया था घूमने बताया जा रहा है कि आरोपी पीड़िता का परिचित था। आरोपी की पहचान 34 वर्षीय रोशन लाल के रूप में हुई है- जो कि कुमारसैन का रहने वाला है।

बहला-फुसला कर ले गया घर

पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे और उसके पहले से जानता था। बीती 23 नवंबर को आरोपी उसे बहला-फुसला कर गाड़ी में बैठाकर अपने घर ले गया। घर पहुंचते ही आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और किसी से कुछ ना कहने की बात कही। यह भी पढ़ें : हिमाचल : महिला के 6 लाख डकराने वाला युवक अरेस्ट, फीस के नाम पर किया था घोटाला

पहचान का था आरोपी

पीड़िता किसी तरह वहां से घर आई तो घर आते ही उसने परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ के शिकायत दर्ज करवाई। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 64, 137(2) और पोक्से एक्ट के तहत FIR दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। यह भी पढ़ें : हिमाचल कांग्रेस की गुटबाजी को खत्म करने की तैयारी- आज होने जा रही अहम बैठक

17 साल की लड़की हुई गर्भवती

आपको बता दें कि अभी दो दिन पहले ही ऐसा ही एक मामला सोलन जिले से सामने आया था। यहां एक नाबालिग ने गर्भवती होने पर आत्महत्या करने का प्रयास किया। दरअसल, युवक ने शादी का झांसा देकर 17 साल की नाबालिग से कई बार दुष्कर्म किया। जब नाबालिग गर्भवती हो गई तो युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया। जिसके चलते नाबालिग ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। गनीमत रही कि उसकी जान बच गई।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख