#अपराध

December 28, 2024

हिमाचल : छात्र के साथ हुई बहस, स्कूल की चौथी मंजिल से छात्रा ने लगाई छलांग

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक 12वीं कक्षा की छात्रा द्वारा स्कूल की चौथी मंजिल से छलांग लगाने का सामने आया है। घटना मंडी के एक निजी स्कूल की बताई जा रही है। घटना के बाद से पूरे स्कूल और इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।

छात्रा और छात्र में हुई बहस

बताया जा रहा है कि स्कूल के मेन गेट के बाहर छात्रा की एक छात्र के साथ किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई थी। इसके कुछ समय बाद छात्रा स्कूल की चौथी मंजिल से कूद गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल : SDM ने वायरल वीडियो को लेकर केस करवाया दर्ज, जानें पूरा मामला

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, घटना बीते कल सुबह करीब पौने 11 बजे की है। स्कूल के बाहर छात्रा की एक छात्र के साथ बहसबाजी हुई। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने दोनों के अभिभावकों को स्कूल बुलाया और दोनों को समझा-बुझाकर मामला सुलझा दिया।

स्कूल की छत से कूदी छात्रा

इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर स्कूलों में अवकाश घोषित हो गया। ऐसे में स्कूल प्रशासन बच्चों को स्कूल से वापस घर भेजने के लिए बसों आदि का प्रबंध कर रहा था। इसी बीच छात्रा स्कूल की चौथी मंजिल से कूद गई। घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल : शाही महात्मा गैंग के 4 और लोग अरेस्ट, साथियों ने बताया ठिकानों का पता स्कूल प्रशासन द्वारा तुरंत घायल छात्रा को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल मंडी ले जाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया। मगर यहां पर भी उसकी हालत और बिगड़ने लगे। ऐसे में डॉक्टरों ने उसे PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया।

छात्रा की हालत नाजुक

छात्रा की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। छात्रा को टांगों पर गंभीर चोटें आई हैं। छात्रा का परिवार मंडी में क्वार्टर में रहता है। कल देर रात तक छात्रा के परिजनों द्वारा पुलिस में मामले को लेकर कोई शिकायत नहीं दर्ज करवाई गई है। पुलिस टीम अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : जवान बेटे की कमरे में पड़ी मिली देह, सदमे में पूरा परिवार

गहनता से हो रही जांच

मामले की पुष्टि करते हुए ASP मंडी सागर चंद ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर मौजूद स्टूडेंट्स और शिक्षकों से पूछताछ की गई है। पुलिस टीम ने उनके बयान कलमबद्ध कर लिए हैं। मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस टीम ने स्कूल गेट के बाहर लगे CCTV की फुटेज भी कब्जे में ली है। पुलिस टीम मामले की गहनता से जांच कर रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख