#अपराध

December 4, 2024

हिमाचल : मां ने स्कूल भेजा बेटा, नहीं लौटा घर वापस- रास्ते में पड़ा मिला बैग

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक बेहद चिंताजनक खबर सामने आई है। जिले के मोलीचक्क गांव में एक 12 साल का बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। युवक के लापता हो जाने से उसके परिजन काफी परेशान हैं और उसकी तलाश में दर-दर भटक रहे हैं।

12 साल का बच्चा लापता

परिजनों ने अपने स्तर पर बच्चे की हर जगह तलाश की है, लेकिन उसका कहीं कुछ सुराग नहीं मिल पाया पाया है। जिसके चलते अब परिजनों ने पुलिस थाना पंचरुखी में बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : मंदिर जाने के लिए निकले थे दादी-पोता, स्कूटी के आगे आई बिल्ली और…

दो दिन से नहीं लौटा घर

लापता बच्चे की पहचान 12 वर्षीय विक्रांत के रूप में हुई है- जो कि मोलीचक्क गांव का रहने वाला है। विक्रांत पिछले दो दिन से घर से लापता है और उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया है।

स्कूल के लिए निकला था विक्रांत

मिली जानकारी के अनुसार, विक्रांत घर के पास ही सरकारी स्कूल में पढ़ता है। बीती 2 दिसंबर को विक्रांत घर से तैयार होकर स्कूल जाने के लिए निकला था। मगर स्कूल की छुट्टी होने के बाद वो घर नहीं पहुंचा। ऐसे में परिजन उसे ढूंढने के लिए स्कूल गए- जहां पर उन्हें पता चला कि विक्रांत आज स्कूल आया ही नहीं था। यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार में होंगी ताजपोशियां, ओहदे के लिए CM से नजदीकियां बढ़ा रहे नेता

घर से कुछ दूरी पर मिला बैग

परिजनों ने अपने स्तर पर विक्रांत को हर जगह तलाशा, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चलाया। हालांकि, परिजनों को विक्रांत का स्कूल बैग घर से कुछ दूरी पर पड़ा मिला। बच्चे के लापता होने से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरा मच गई है।

दर-दर भटक रहे परेशान

परिजन बेटे के लापता होने से काफी परेशान हैं और उसने ढूंढने के दर-दर भटक रहे हैं। परिजन विक्रांत के सही-सलामत घर वापस आने की प्रार्थना कर रहे हैं। परिजनों ने पुलिस टीम से डुगलू को जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में 10वीं पास के लिए नौकरी, 20 हजार मिलेगी सैलरी- जानें पूरी डिटेल

खोज में जुटी पुलिस

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा विक्रांत के दोस्तों से पूछताछ की जाएगी- ताकि पता चल सके विक्रांत को आखिरी बार किसने कहां देखा था। पुलिस टीम ने परिवार को आश्वासन दिया है कि जल्द ही विक्रांत का पता लगा लिया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख