#अपराध

November 7, 2024

हिमाचल : अंग्रेजी टीचर की काली करतूत, क्लास में छात्रा के साथ की गंदी हरकत

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से शिक्षक और स्टूडेंट के रिश्ते को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। यहां सरकारी स्कूल में अंग्रेजी पढ़ाने वाले एक प्रवक्ता पर 11वीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगे हैं।

स्कूल में छात्रा के साथ नीचता

शिक्षक पर आरोप है कि उसने छात्रा के साथ छेड़खानी की है और उसे अश्लील तरीके से छुआ है। मामले की शिकायत स्कूल के प्रधानाचार्य ने पुलिस में दी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : चार साल का मासूम हुआ अनाथ, पहले पिता और अब चल बसी मां

शिक्षक ने अश्लील तरीके से छुआ

स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि बीती 26 अक्टूबर को स्कूली छात्राओं ने स्कूल प्रबंधन को आरोपित शिक्षक की शिकायत दी थी। जिसके आधार पर स्कूल की सेक्सूअल हरासमेंट कमेटी ने अपने स्तर पर मामले की जांच की।

सहपाठियों को बताई पूरी बात

जांच में पाया गया कि घटना के बाद छात्रा सहमी सी रहने लगी थी। एक दिन उसने पूरी बात अपनी सहपाठियों को बताई- कि अंंग्रेजी पढ़ाने वाले प्रवक्ता ने उसे क्लास में गंदे तरीके से छुआ है और उसके साथ छेड़खानी की है। पीड़िता की सहपाठियों ने शिक्षक की शिकायत प्रधानाचार्य से की। फिर प्रधानाचार्य ने सुन्नी थाने में आरोपित शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बच्चों को छोड़कर घर लौट रहा था पिता, गहरी खाई में गिरी कार

शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपित शिक्षक के खिलाफ BNS की धारा 75(1) और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, FIR दर्ज होने के बाद आरोपित शिक्षक पर अब निलंबन की तलवार लटक गई है। शिक्षा विभाग भी आरोपित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई में जुट गया है। फिलहाल, आरोपी को दबोचने के लिए पुलिस द्वारा जगह-जगह दबिश दे रही है, लेकिन अभी तक आरोपी फरार चल रहा है।

स्कूल में सुरक्षित हैं लड़कियां?

आपको बता दें कि हिमाचल की राजधानी शिमला से पहले भी स्कूल परिसर में छात्राओं के साथ छेड़खानी होने के मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे मामलों से बच्चों के अभिभावक बेहद परेशान हैं। लोगों का कहना है कि स्कूलों में ऐसी घटनाएं ना केवल बच्चों की सुरक्षा को खतरे में डालती हैं, बल्कि शिक्षा संस्थानों की प्रतिष्ठा को भी प्रभावित करती हैं। यह मामला ना केवल शिक्षा के क्षेत्र में चिंता पैदा करता है, बल्कि समाज में सुरक्षा और जागरूकता की आवश्यकता को भी उजागर करता है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख