#अपराध

December 8, 2024

हिमाचल : JNV के बाथरूम में मिली छात्रा की देह, 10वीं कक्षा की थी स्टूडेंट

शेयर करें:

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुरा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा में 10वीं की एक छात्रा ने आत्महत्य कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।

10वीं की छात्रा ने किया सुसाइड

मिली जानकारी के अनुसार, घटना आज सुबह की बताई जा रही है। छात्रा ने जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा के बाथरूम में फंदा लगाकर सुसाइड कर ली है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : भांजी से नीचता करने वाला मामा हुआ अरेस्ट, ननिहाल रहने आई थी मासूम

बाथरूम में फंदे से लटकी मिली

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम स्कूल पहुंची। पुलिस टीम ने स्कूल के बाथरूम में फंदे पर लटके शव को नीचे उतार कर कब्जे में ले लिया।

सुसाइड नोट नहीं मिला

शुरुआती जांच में पुलिस टीम को मौके पर कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मृतका हमीरपुर की रहने वाली बताई जा रही है। हॉस्टल में रहकर वो यहां स्कूल में पढ़ाई कर रही थी। फिलहाल, पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही मृतका के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : एक चिंगारी से खाक हुआ लकड़ी से बना होटल, 34 कमरों में ठहरे थे पर्यटक मामले की पुष्टि करते हुए ASP बिलासपुर शिव चौधरी ने बचाया कि अभी छात्रा के मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस टीम ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए AIIMS बिलासपुर भेज दिया है। (NOTE: खबर लिखे जाने तक इतनी ही जानकारी मिल पाई थी। ज्यादा जानकारी मिलते ही खबर को अपडेट कर दिया जाएगा)

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख