#अव्यवस्था

November 25, 2024

8 दिन बाद शादी... बंट गए कार्ड- निगम के होटल बंद होने से असमंजस में कई परिवार

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में शादियों का सीजन चल रहा है। कई लोगों ने शादी के लिए हिमाचल पर्यटन विकास निगम के होटलों को बुक कर रखा है। जिसकी उन्होंने एडवांस में पेमेंट भी कर दी है, लेकिन आज सोमवार को हिमाचल हाईकोर्ट के आदेश पर हिमाचल पर्यटन विकास निगम के कई होटलों में ताला जड़ दिया जाएगा। जिससे इन होटलों में शादी की बुकिंग करवा चुके लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

आठ दिन बाद शादी, बंट चुके हैं शादी के कार्ड

अपनी परेशानी बताते हुए चौपाल के रिशु भंडारी ने बताया कि 8 दिन बाद यानी 4 और पांच दिसंबर को उनकी शादी है। जिसके लिए उन्होंने करीब दो माह पहले ही शिमला के फागू में एप्पल ब्लॉसम होटल को बुक करवा लिया था। जिसके लिए एक लाख 20 हजार की राशि भी अदा कर दी गई थी। यह भी पढ़ें : हिमाचल में बेरोजगारी का संकट- आंकड़ों ने खोली सुक्खू सरकार की पोल रिशु भंडारी ने बताया कि मेरी शादी के कार्ड बंट चुके हैं। कार्ड पर समारोह स्थल पर होटल का नाम छपा है। ऐसे में शादी से मात्र 8 दिन पहले होटल बंद होने से उनकी परेशानी बढ़ गई है।

निगम के कई होटलों में है शादी की बुकिंग

रिशु भंडारी ने बताया कि इतने कम समय में अब उन्हें कोई अन्य होटल या बैंक्वेट हॉल भी नहीं मिल रहा है। रिशु भंडारी ने जिन होटलों में शादियों की बुकिंग हुई है, उन होटलों को कुछ समय की मोहलत देने की अपील की है। यह भी पढ़ें : हिमाचल कांग्रेस की गुटबाजी को खत्म करने की तैयारी- आज होने जा रही अहम बैठक रिशु भंडारी की तरह उन लोगों की परेशानी बढ़ गई है, जिन्होंने पर्यटन विकास निगम के होटलों में शादियों की अग्रिम बुकिंग करवा रखी है। पर्यटन निगम के होटल एप्पल ब्लॉसम फागू, होटल गिरी गंगा खड़ापत्थर, होटल बाघल दाड़लाघाट सहित अन्य होटलों में शादी समारोहों की बुकिंग हो चुकी है।

होटल बंद करने के आदेशों ने बढ़ाई चिंता

इसी तरह से भारतीय सेना में कार्यरत मधु भंडारी की शादी भी इसी होटल एप्पल ब्लॉसम में 8 और 9 दिसंबर को होनी है। जिसके लिए उन्हांेने भी 1.20 लाख में होटल की बुकिंग करवाई थी। लेकिन अब अचानक से होटल को बंद करने के आदेशों से इनकी परेशानियां बढ़ गई हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल : खड्ड में डूब गया युवक, बहन और जीजा के साथ आया था घूमने

बेटी की शादी के लिए बुक करवाया था होटल

वहीं, जुब्बल के पूर्व सैनिक प्रमोद मिस्टा ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए खड़ापत्थर के होटल गिरिगंगा में बुकिंग करवाई है। एडवांस पेमेंट भी कर दी है। होटल बंद होने के आदेशों के बाद प्रमोद का कहना है कि अगर होटल बंद होना था तो बुकिंग नहीं ली जानी चाहिए थी। पूर्व सैनिक प्रमोद मिस्टा का कहना है कि निगम का होटल बंद होने से अब उन्हें ही शादी के लिए दूसरी जगह का इंतजाम करके देना चाहिए। यह भी पढ़ें : हिमाचल : हाईवे पर साधु को कार चालक ने रौंदा, मंदिर जा रहा था बेचारा

निगम के 18 होटलों को बंद करने के दिए थे आदेश

बता दें कि हिमाचल हाईकोर्ट ने बीते सप्ताह ही हिमाचल पर्यटन निगम के 18 होटलों को सफेद हाथी बताते हुए इन्हंे 25 नवंबर तक बंद करने के आदेश दिए थे। लेकिन बीते शुक्रवार को न्यायाधीश अजय मोहन गोयल ने द पैलेस होटल चायल, चंद्रभागा केलांगए होटल देवदार खजियार, होटल मेघदूत कियारीघाट, होटल लॉग हट्स मनाली, होटल कुंजुम मनाली, होटल भागसू मैक्लोडगंज,HPTDC कैसल नागर और धौलाधार को खुला रखने की इजाजत दे दी है।

आज इन होटलों पर लगेगा ताला

हाईकोर्ट ने निगम के 18 होटलों में से 9 को आज बंद करने के आदेश दिए हैं। जिसमें होटल गीतांजलि डलहौजी, होटल बाघल दाड़लाघाट, होटल कुणाल धर्मशाला, होटल कश्मीर हाउस धर्मशाला, होटल एप्पल ब्लॉसम फागू, होटल गिरीगंगा खड़ापत्थर, होटल सरवरी कुल्लू, होटल हडिम्बा कॉटेज मनाली, होटल शिवालिक परवाणू शामिल हैं। यह सभी 9 होटल आज बंद कर दिए जाएंगे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख