#अव्यवस्था

July 24, 2024

हिमाचल सरकार के खिलाफ अब दृष्टिबाधित संघ ने खोला मोर्चा- दी ये चेतावनी

शेयर करें:

शिमला। वित्तीय संकटों से जूझ रही हिमाचल प्रदेश सरकार की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जहां एक ओर प्रदेश भर के कानूनगो-पटवारी सुक्खू सरकार को अपने कार्यालयों में ताले लटकाने की चेतावनी दे रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर दृष्टिबाधित संघ ने भी छोटा शिमला में सरकार के खिलाफ जोरदार धरना प्रदर्शन कर कुछ देर तक सड़क पर जाम लगा दिया।

सड़क में बैठ कर किया चक्का जाम

बतौर रिपोर्टर्स, दृष्टिबाधित संघ ने छोटा शिमला में सुक्खू सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान सचिवालय से कुछ दूरी पर बीच सड़क में बैठ कर चक्का जाम करने का प्रयास किया। यह भी पढ़ें: हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट, तीन जिलों में आ सकता है फ्लैश फल्ड इस दौरान प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच धक्का-मुक्की तक हो गई। बता दें कि, दृष्टिबाधित संघ बैकलॉग की भर्तियां ना होने से गुस्साया हुआ है जो पिछले तकरीबन नौ महीने से अपना विरोध जता रहे हैं।

सरकार मांगों पर नहीं ले रही कोई संज्ञान

उधर संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि, सरकार ने कई बार मांगो को पूरा करने का आश्वासन तो दिया, मगर उन्हें अभी तक वार्ता के लिए बुलाया तक नहीं गया है। यह भी पढ़ें: कारपेंटर की बेटी भारतीय सेना में बनी लेफ्टिनेंट, कोलकाता में देंगी सेवाएं उन्होंने बताया कि पिछले करीब नौ माह से हम लगातार विभिन्न विभागों में लंबित पड़ी बैकलॉग कोटा भर्तियों को एक साथ भरने की मांग कर रहे हैं। मगर सरकार हमारी मांगों पर कोई संज्ञान नहीं ले रही है।

सरकार दे रही धोखा

संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि, प्रदेश सरकार के साथ कई दौर की बातचीत तो हुई लेकिन आज तक उन्हें केवल धोखा ही मिलता रहा है। यह भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस की VVIP व्यवस्था! पेशी पर गए कैदी को ताजमहल घुमाने ले गए, वीडियो वायरल ऐसे में मजबूरन दृष्टिबाधितों को एक बार फिर सड़कों पर उतरना पड़ा है। उन्होंने कहा कि, दृष्टिबाधित होना ही अपने आप में एक चुनौती है। बावजूद इसके सरकार द्वारा हमारी अनदेखी अब हमें किसी रूप में स्वीकार्य नहीं होगी।

संघ ने दी चेतावनी

ऐसे में संघ ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदर्शन कर रहे दृष्टिबाधित को अगर किसी भी प्रकार की कोई हानि पहुंचती है तो उसके लिए प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार होगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख