#अव्यवस्था

June 17, 2024

शिमला के मेयर बोले- पानी कम यूज करो, टॉयलेट में ज्‍यादा खर्च होता है...

शेयर करें:

शिमला। पहाड़ों की रानी और हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में गहरा जल संकट पैदा हो गया है। शहर के लोगों को तीन-तीन चार-चार दिन बाद पीने का पानी मिल रहा है। वहीं, आसमान से बरस रही गर्मी ने स्थानीय लोगों का जीना मुहाल कर रखा है।

कम पानी खर्च करो शिमला वालों

इस सबके बीच शिमला सिटी के मेयर सुरेंद्र चौहान का बड़ा ही चौंकाने वाला बयान सामने आया है। शिमला में बढ़ रहे जल संकट के बीच सुरेंद्र चौहान ने शिमला वासियों से कम पानी का इस्तेमाल करने की अपील कर डाली है। यह भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से पैसा डबल: 5 लाख लगाइए- 10 लाख ले जाइए

टॉयलेट में ज्यादा पानी खर्च होता है

सुरेंद्र चौहान ने कहा है कि शिमला के लोग पानी का कम और सोच समझ कर ही इस्तेमाल करें। मेयर की मानें तो टॉयलेट में ज्यादा पानी खर्च होता है। इस पर उन्होंने कहा कि हमने बैठक करके इस बात की योजना भी बनाई थी कि टॉयलेट का अपनी दूसरी जगह से दिया जाए, जिससे कि शिमला पर जल संकट न गहराए।

भगवान से प्रार्थना करेंगे मेयर

मेयर सुरेंद्र चौहान ने आगे बताया कि गर्मी के मौसम में पर्यटकों की अधिक आमद होने के कारण यहां पर पानी की डिमांड भी बढ़ गई है। कुछ इलाकों में उन्हें दूसरे दिन छोड़कर पानी देना पड़ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह भगवान से प्रार्थना भी करेंगे कि जल्द बारिश हो जिससे की जलसंकट की समस्या को दूर किया जा सके। यह भी पढ़ें: CM एसी में बैठे और जंगल में आग लगी है: बिंदल-जयराम ने सुक्खू को घेरा

सुक्खू सरकार भी नहीं बुझा पाई शिमला शहर की प्यास

राजधानी शिमला में जल संकट कोई नई बात नहीं है। यहां हर साल गर्मियों में लोगों को जल संकट से जूझना पड़ता है। इस बार जब प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनी तो सीएम सुक्खू ने व्यवस्था परिवर्तन का नारा दिया। जिस पर लोगों ने उम्मीद जताई कि इस बार शिमला में जल संकट नहीं आएगा। लेकिन कांग्रेस के राज में जल संकट और ज्यादा बढ़ गया। ऐसे में अब लोग सुक्खू के व्यवस्था परिवर्तन के नारे को कोस रहे हैं। यह भी पढ़ें: दो सीटों पर धर्मसंकट में फंसे सुक्खू: BJP नेताओं की एंट्री से बढ़ी कांग्रेस में हलचल

बढ़ती गर्मी ने बढ़ाया जल संकट

हिमाचल प्रदेश सहित शिमला में बढ़ती गर्मी के चलते यह जलसंकट छाया है। शिमला शहर में पानी की सप्लाई करने वाली परियोजना में अब पानी सूखने लगा है, जिसके चलते ही शहर में भयानक जल संकट छा गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख