#अव्यवस्था

July 20, 2024

आयोग के बाहर JOA IT अभ्यर्थियों ने गाढ़ दिया तंबू, रिजल्ट निकलने से पहले नहीं उखाड़ेंगे

शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल की सुक्खू सरकार भी जेओए (जूनियर ऑफिसर असिस्टेंट) आईटी अभ्यर्थियों को राहत नहीं दे पाई है। जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 का रिजल्ट घोषित ना किए जाने से अब अभ्यर्थियों के गुस्से का बांध टूट गया है। गुस्साए अभ्यर्थियों ने हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर कार्यालय के बाहर ही तंबू गाढ़ दिया है। इन अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि जब तक रिजल्ट घोषित नहीं किया जाता वह यहां से नहीं हिलेंगे।

आयोग से फाइनल रिजल्ट घोषित करने की मांग

दरअसल यह भर्ती पिछले चार साल से चल रही है। बावजूद इसके सब कुछ होने जाने के बाद भी अब फाइनल रिजल्ट घोषित नहीं किया जा रहा है। हर बार सरकार और आयोग दो से तीन दिन में रिजल्ट घोषित करने की बात करता है, लेकिन फिर भी लगातार इस रिजल्ट को निकालने में देरी की जा रही है। ऐसे में युवाओं ने अब ठान ली है कि जब तक आयोग फाइनल रिजल्ट घोषित नहीं करता, वह यहां से हिलने वाले नहीं हैं। इस बार वह फाइनल रिजल्ट घोषित करने के बाद ही वापस लौटेंगे।
यह भी पढ़ें: रेणुका सिंह बनी मिसाल: भाई की शादी छोड़ कर पाकिस्तान को हराया, 2 विकेट झटके

चार साल बाद भी नहीं हुई जेओए आईटी 817 की भर्ती पूरी

राज्य चयन आयोग द्वारा पोस्ट कोड-817 का फाइनल परिणाम घोषित होना है। आयोग की तरफ से परिणाम घोषित करने की तिथि 17 जुलाई 2024 बताई गई थी। लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। जिससे अभ्यर्थियों के सब्र का बांध टूट गया है। शुक्रवार से ही अभ्यर्थी हमीरपुर में आयोग कार्यालय के बाहर पहुंचना शुरू हो गए थे और अब इन युवाओं ने यहां टैंट लगाकर धरना शुरू कर दिया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि रिजल्ट घोषित करने तक यह धरना ऐसे ही चलता रहेगा। यह भी पढ़ें: हिमाचल: बेटी को बचाते फ्लैश फ्लड में बह गया पिता, 10 KM दूर मिली देह

2020 से चल रही भर्ती प्रक्रिया

दरअसल इस वर्ग की परीक्षा के लिए जुलाई 2020 में आवेदन आमंत्रित किए गए थे। तब 1867 पदों के लिए 21 मार्च 2021 को लिखित परीक्षा हुई थी। जिसमें 2 लाख के करीब अभ्यर्थी बैठे थे। रिजल्ट घोषित हुआए तो 19 हजार अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया गया। अब फाइनल रिजल्ट के बाद अलग-अलग विभागों में नौकरी मिलनी है। उसके लिए तकरीबन 5000 युवा लंबा इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: बिना वारंट घर में घुस आई पुलिस! परेशान हुए आदमी ने दे दी जा.न

आयोग ने मांगा एक सप्ताह का समय

वहीं इस मामले में आयोग के मुख्य प्रशासक डॉ. आरके पूरूथी का कहना है कि एक सप्ताह मुकम्मल तौर पर रिजल्ट घोषित करने के लिए लगेगा। क्योंकि हर एक की एंट्री होनी है। उसके द्वारा दिए गए ऑप्शन पर काम होना है। अभ्यर्थी इस काम को जितना सरल समझ रहे हैं, यह उतना आसान नहीं है। उन्होंने कहा कि रिजल्ट घोषित करने के लिए कम से कम एक सप्ताह का समय चाहिए।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख