#अव्यवस्था

August 5, 2024

पीलिया ने छीनी चौथी जिंदगी: 36 साल की महिला का हुआ देहांत, मचा हडकंप

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल के मंडी जिला में पीलिया की बीमारी जानलेवा बनती जा रही है। उपमंडल जोगिंद्रनगर में पीलिया से अब एक और महिला की मौत हो गई है। यहां पर अब तक पीलिया से चार लोगों की मौत हो चुकी है। पीलिया के कहर से लोगों में दहशत का माहौल है।

पीलिया से महिला की मौत

ताजा मामले में पीलिया से ग्रस्त महिला ने PGI चंडीगढ़ में रविवार देर शाम दम तोड़ा है। मृतका की पहचान 36 वर्षीय रानी देवी के रूप में हुई है- जो कि लड़भड़ोल के सिमस गांव की रहने वाली थी। यह भी पढ़ें: नशा माफिया के घर रेड, अलमारी से मिला 59 लाख रुपए से अधिक कैश- तस्कर फरार

मनरेगा में मजदूरी करती थी रानी

बताया जा रहा है कि रानी देवी का पति संतोष कुमार दिहाड़ी-मजदूरी का काम करता है। रानी देवी भी मनरेगा में मजदूरी करती थी। रानी देवी की दो बेटियां हैं-जिनमें से एक दिव्यांग है।

एक महीने से था पीलिया

जानकारी के अनुसार, पिछले लगभग एक महीने से रानी पीलिया से ग्रस्त थी। रानी आयुर्वेदिक कॉलेज पपरोला में अपना उपचार करवा रही थी। यहां से तीन-चार दिन पहले ही उसे टांडा रेफर किया गया। यह भी पढ़ें: ‘हमारे पास 5 हजार लड़कियां हैं- शादी करोगे’ हिमाचल में नया फ्रॉड

PGI चंडीगढ़ में तोड़ा दम

मगर यहां उसकी तबीयत बिगड़ने लगी- जिसके चलते अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उसे PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया। यहां उसे ICU में भर्ती किया गया था, लेकिन देर शाम को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

फैल रहा पीलिया का प्रकोप

आपको बता दें कि जोगिंद्रनगर में पीलिया का प्रकोप हर तरफ फैल रहा है। जोगिंद्रनगर अस्पताल में हर रोज पीलिया के मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। यहां से कुछ गंभीर मरीज टांडा मेडिकल अस्पताल, पालमपुर और बैजनाथ अस्पताल के लिए भी जोगिंद्रनगर से रेफर किए जा रहे हैं। यह भी पढ़ें: पांचवें दिन मिले दो लोग: सतलुज के किनारे, घर से 14 Km दूर

चार लोगों की पीलिया से हुई मौत

उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार को जोगिंद्रनगर शहर के लक्ष्मी बाजार में 24 वर्षीय युवक अरुण कुमार की पीलिया से मौत होई थी। इसके अलावा भडयाड़ा गांव की 19 वर्षीय प्रशिक्षु नर्स शिल्पा की भी पीलिया के कारण ही मौत हुई थी। इससे पहले एक ITI छात्र की PGI चंडीगढ़ में पीलिया से मौत हो गई थी।

जानलेवा साबित हो रहा पीलिया

लोगों का कहना है कि प्रशासन और जल शक्ति विभाग की लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। शहर में जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर और पीने का साफ पानी ना मिलने के कारण पीलिया की बीमारी पूरे क्षेत्र में फैल रही है। अब पीलिया जानलेवा साबित हो रहा है। बताया जा रहा है कि जोगिंद्रनगर बस स्टेंड के पास लगे कूलर के पानी के सैंपल फेल हुए हैं- यहां से पीलिया फैला है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख