#अव्यवस्था

June 14, 2024

हिमाचल के इस शहर का पानी हुआ जह.रीला: मिले कैंसर पैदा करने वाले तत्त्व

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में औद्योगिक कारखानों के कारण पानी जहरीला हो गया है। यहां स्थित बद्दी-बरोटीवाला क्षेत्र के पानी में जहरीली धातुओं की मात्रा बहुत ज्यादा पाई गई है। जिस कारण क्षेत्र में जानलेवा बीमारियां बढ़ने का खतरा भी बढ़ गया है।

बढ़ रही जानलेवा बीमारियों

हालात ऐसे हैं कि क्षेत्र के लोगों में कैंसर और किडनी की बीमारियों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। इलाके में साल 2013 और 2018 के बीच किडनी और कैंसर की बीमारी के बहुत मामले सामने आए हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल आए थे 5 यार: एक ब्यास में डूबा तो दूसरा भी बचाने के लिए कूद गया

पानी में पाए गए जहरीले तत्व

बता दें कि IIT मंडी और जम्मू के शोधकर्ताओं ने एक शोध आयोजित करके क्षेत्र का पानी दूषित होने की जानकारी जुटाई है। शोधार्थियों ने बद्दी-बरोटीवाला क्षेत्र के बहुत से जल स्रोतों से पानी का सैंपल लिया था। जिसमें उन्होंने जहरीले तत्व होने का खुलासा किया है।

फैक्टरियों से निकल रहा दूषित जल

शोधकर्ताओं का कहना है कि फैक्टरियों से निकलने वाले पानी में जस्ता, सीसा, कोबाल्ट और बेरियम जैसे धातु की मात्रा बहुत ज्यादा पाई गई है। जो कि सरकार की बताई गई सुरक्षित मात्रा से कहीं ज्यादा हैं। ऐसे में यह दूषित भूजल पीने से लोगों की सेहत को काफी नुकसान पहुंच सकता है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में शिव मंदिर के पास मिला सड़ा-गला शरीर: 5 दिन से लापता था कुलवंत

नहीं साफ किया गया तो...

अगर इस क्षेत्र के पानी को वक्त रहते साफ नहीं किया गया तो पानी धीरे-धीरे और भी जहरीला हो जाएगा। ऐसे में सरकार को मानकों का अनुपालना ना करने वाले उद्योगों पर कड़े प्रतिबंध लगाने चाहिए।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

 
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख