#अव्यवस्था
January 14, 2025
एचआरटीसी पेंशनर्स की फीकी रह गई लोहड़ी, नहीं मिली पेंशन; करेंगे आंदोलन
लोहड़ी पर पूरा दिन पेंशन के इंतजार में बैठे रहे पेंशनर्स
शेयर करें:
शिमला। आज पूरा हिमाचल मकर संक्रांति का त्यौहार मना रहा है। लेकिन जो लोग पेंशन पर आधारित हों और उन्हें पेंशन ना मिले तो उनके लिए यह त्यौहार फीका रह जाता है। ऐसा ही कुछ हिमाचल पथ परिवहन निगम के पेंशनरों के साथ भी हुआ है। एचआरटीसी के पेंशनर्स को जनवरी के 13 दिन बीत जाने के बाद भी पेंशन नहीं मिली है। जिसके चलते उनका लोहड़ी और मकर संक्रांति का त्यौहार फीका ही रह गया।
एचआरटीसी पेंशनर्स का कहना है कि इससे पहले सरकार ने दिवाली पर सभी कर्मचारियों और पेंशनरों को चार दिन पहले वेतन और पेंशन दे दी। लेकिन उस दौरान भी एचआरटीसी पेंशनर्स के साथ सौतेला व्यवहार किया गया, जिसके चलते एचआरटीसी पेंशनर्स की दिवाली फीकी रह गई और अब लोहड़ी का त्यौहार भी फीका रह गया है।
लोहड़ी तक भी पेंशन ना मिलने से प्रदेश के 8500 से अधिक पेंशनर्स में सुक्खू सरकार और निगम प्रबंधन के खिलाफ भारी रोष है। पेंशनर्स ने सवाल उठाया है कि एक तरफ निगम प्रबंधन कमाई के दावे कर रहा है, और दूसरी तरफ अपने ही पेंशनर्स को पेंशन जानी नहीं कर रहा है। उन्हें समय पर पेंशन नहीं मिलती है। कई बार तो पूरा माह बीत जाने के बाद भी पेंशन नहीं मिल रही है।
पेंशनर्स का कहना है कि सोमवार को लोहड़ी का त्यौहार था, जिसके लिए प्रदेश भर में खुशी का माहौल है। लेकिन निगम के पेंशनर्स पेंशन के इंतजार में बैठे हैं। पेंशनर्स ने कहा कि निगम के जो पेंशनर्स पेंशन पर आधारित हैं उनका लोहड़ी का त्यौहार फीका रह गया, बिना पैसों के वह कैसे त्यौहार मनाएं।
हिमाचल पथ परिवहन पेंशनर्स कल्याण संगठन महासचिव सुरेंद्र गौतम, अध्यक्ष केसी चौहान ने कहा कि निगम प्रबंधन ने ना तो दिवाली पर पेंशन दी और ना ही अब लोहड़ी और मकर संक्रांति पर पेंशनर्स को पेंशन दी। यह पेंशनर्स के हक के साथ सरेआम खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि ऐसे में अब पेंशनर्स ने आंदोलन की तैयारी कर ली है। जल्द ही प्रदेश भर के पेंशनर्स निगम मुख्यालय व सचिवालय का घेराव करेंगे।