#अव्यवस्था

December 31, 2024

हिमाचल: डॉक्टर ने मरीज की पर्ची पर लिखा, चिकित्सक नहीं हैं; दूसरी जगह करवा लो इलाज

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में अटल सुपर स्पेशलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान चमियाना में पथरी का ऑपरेशन करवाने आए एक मरीज के साथ हैरतअंगेज मामला सामने आया है। दर्द से तड़प रहे इस मरीज को डॉक्टरों ने यह कह कर वापस लौटा दिया कि अभी यहां पर चिकित्सक नहीं हैं। डॉक्टर ने मरीज को किसी अन्य मान्यता प्राप्त अस्पताल में उपचार करवाने की बात भी कही।

किस अस्पताल का है यह कारनामा

बता दें कि अभी हाल ही में अटल सुपर स्पेशलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान चमियाना में छह विभागों की ओपीडी सेवाएं शुरू हुई हैं। लेकिन ओपीडी शुरू होते ही यह अस्पताल अब विवादों में घिरने लगा है। बीते रोज सोमवार को शिमला ग्रामीण के चलाहल पंचायत के उपप्रधान अरुण कुमार शर्मा यहां अपना उपचार करवाने पहुंचे थे। यह भी पढ़ें : हिमाचल को कभी न भूलने वाला गम दे गया साल 2024- चंद मिनटों में छिन गई थी 53 जिंदगियां

किस बीमारी से पीड़ित था शख्स

दरअसल अरुण शर्मा किडनी में स्टोन से पीड़ित थे और चमियाना के यूरोलॉजी विभाग में किडनी की पथरी का ऑपरेशन करवाने के लिए यहां आए थे। सोमवार को जब उन्हांेने डॉक्टरों से ऑपरेशन की डेट देने को कहा तो डॉक्टरों ने ऑपरेशन की डेट देने से यह कह कर मना कर दिया कि अभी यहां डॉक्टरों की कमी है। लिहाजा वह किसी अन्य अस्पताल में अपना उपचार करवा लें। यह भी पढ़ें : हिमाचल को मोदी सरकार ने दी करोड़ों की सौगात, चेतावनी के साथ रखी कड़ी शर्तें

कब से करवा रहे थे उपचार

मरीज अरुण शर्मा ने बताया कि वह पिछले दो माह से यहां उपचार करवा रहे हैं। दो बार उनका अल्ट्रासाउंड करवाया गया है। बीते दिनों सीटी स्कैन करवाने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी थी। दर्द बढ़ने पर वह बीते रोज सोमवार को ऑपरेशन की डेट लेने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। उन्हें काफी दर्द हो रहा था, जिसके चलते उन्होंने रिपोर्ट दिखाकर ऑपरेशन करवाने की बात कही। यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार के लिए मुश्किलों भरा रहा 2024- गिरते-गिरते बची थी सरकार, पढ़ें पूरी खबर
डॉक्टर ने पर्ची पर लिखा, चिकित्सक नहीं है, दूसरी जगह करवा लो इलाज
अरुण शर्मा ने बताया कि डॉक्टर ने उनकी पर्ची पर लिख दिया कि यहां पर अभी डॉक्टरों की कमी है। ऐसे में वह संबंधित मान्यता प्राप्त सरकारी अस्पताल में उपचार करवा लें। मरीज अरुण ने कहा कि अगर यह बात डॉक्टर उन्हें पहले ही कह देते तो वह इतने दिनों से यहां धक्के नहीं खाते, बल्कि दूसरे अस्पताल में जाकर अपना ऑपरेशन करवा चुके होते। यह भी पढ़ें : साल 2024 में इन मुद्दों पर घिरी सुक्खू सरकार- समोसा, टॉयलेट टैक्स सुर्खियों में रहा अब उन्हें एक बार फिर किसी अन्य अस्पताल में उपचार के लिए चक्कर काटने पड़ेंगे। वहीं जब इस बारे में चमियाना के प्राचार्य डॉ बृज शर्मा ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख