मंडी। हिमाचल प्रदेश में चुनावों के समय हर पार्टी गांव गांव तक बिजली पानी की सुविधा देने के वादे करती हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद यह वादे धरातल पर कितने पूरे किए जाते हैं इसके अकसर उदाहरण देखने को मिलते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला मंडी जिला के करसोग विधानसभा क्षेत्र से सामने आया है। यहां एक गांव में आज भी मरीजों को कंधे पर उठाकर सड़क तक पहुंचाना पड़ता है।
आजादी के 78 साल बाद भी नसीब नहीं हुई सड़क
करसोग विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बगशाड़ के डुमनो गांव आजादी के 78 साल बाद भी सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाया है। बड़ी बात यह है कि पूर्व की भाजपा सरकार में मंडी जिला से ही प्रदेश के सीएम यानी जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री रहे, लेकिन फिर भी डुमनो गांव को सड़क सुविधा नहीं मिल पाई है। इस गांव तक पहुंचने के लिए मात्र दो किलोमीटर की सड़क चाहिए, लेकिन वह भी आज तक नहीं बन पाई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के वो देवी-देवता- जिनके पास है हजारों-करोड़ों की संपत्ति; रथ में जड़ा है सोना
पालकी में डालकर सड़क तक पहुंचाने पड़ रहे मरीज
डुमनो गांव में आज भी किसी के बीमार होने पर उसे पालकी में डालकर और कंधों पर उठाकर दो किलामीटर पैदल सफर कर सड़क तक पहुंचाना पड़ता है। ताजा मामला अभी हाल ही में सामने आया था। डुमनो गांव के पन्ना लाल शर्मा की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके चलते उन्हें पालकी में बैठाकर दो किलोमीटर दूर कंधों पर ले जाना पड़ा। जिसके आगे गाड़ी में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
यह भी पढ़ें : सीएम सुक्खू ने बुलाई नए साल की पहली कैबिनेट बैठक, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा
बार बार आग्रह के बाद भी नहीं जाग रही सरकार और विभाग
ग्रामीणों का कहना है कि वह गांव तक सड़क बनाने के लिए कई बार सरकार और विभाग से मांग कर चुके हैं, लेकिन आज तक उनकी इस मांग को पूरा नहीं किया गया। स्थानीय निवासी आचार्य कृष्ण लाल शर्मा ने बताया कि पंचायत से भी एंबुलेंस रोड का प्रस्ताव डाला गया, लेकिन अभी तक सड़क नसीब नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : जेब में चिट्टा लिए घूम रहा था युवक, बीच रास्ते में हुआ गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि गांव से बुजुर्गों एवं बीमार लोगों को इसी तरह मुख्य सड़क मार्ग तक पालकी में उठाकर पहुंचाना पड़ता है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों, लोक निर्माण विभाग एवं प्रदेश सरकार से डुमनो गांव में एम्बुलेंस रोड पहुंचाने की मांग की है । ताकि डुमनो गांव सड़क जैसी मुलभुत सुविधा से जुड़ सके ।
यह भी पढ़ें : CM सुक्खू के मंत्री को राज्यपाल की दो टूक: राजभवन चुनावी वादे पूरे करने के लिए नहीं
क्या कहते हैं पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता
वहीं इस बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता सुरेश कुमार ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि लोग पूरी जानकारी लिखित में उनके कार्यालय तक पहुंचाए, ताकि सड़क निर्माण की आगामी औपचारिकतांए अमल में लाई जा सके। वहीं एसडीएम करसोग गौरव महाजन ने कहा कि इस मामले पर जानकारी मांगी जा रही है जो भी तथ्य आएंगे, उसके बारे में संबंधित विभाग को दिशा निर्देश दिए जाएंगे।