#अव्यवस्था

August 9, 2024

कंगना रनौत से उम्मीद: उफनती खड्ड पार कर स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, खतरे में जान

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश से नदी नाले उफान पर बह रहे हैं। मौसम विभाग और प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि नदी नालों की तरफ ना जाएं। लेकिन जिन स्थानों पर इन नदी नालों पर आज तक पुल ही नहीं बनाए गए हैं, वहां के रहने वाले लोग कहां जाएं। वह अपने बच्चांे को स्कूल कॉलेज कैसे भेजें। या फिर खुद अपने रोजमर्रा के कामों को कैसे जाएं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां लोग अपने छोटे छोटे बच्चों को उठा कर या कंधे पर बैठा कर इन उफनते नदी नालों को पार करवा कर स्कूल भेज रहे हैं।

उफनती खड्ड को पार कर स्कूल-कॉलेज जा रहे बच्चे

यह वीडियो कंगना रनौत के संसदीय क्षेत्र मंडी से सामने आए हैं। सांसद कंगना रनौत के संसदीय क्षेत्र पधर में दमेला खड्ड पर सरकार आज तक पुल नहीं बना पाई है। जिसका खामियाजा यहां के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। पधर के लोग आज भी इस उफनती नदी को पार कर अपने रोजाना के कार्यों को जाते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘हिमाचल रेलवे को मोदी सरकार ने दिया दिल खोल कर पैसा, रोड़ा बन रही सुक्खू सरकार’

खतरे में बच्चो और लोगो की जान

आईटीआई और कॉलेज के छात्र भी रोजाना अपनी जान जोखिम में डालकर इस उफनते नाले को पार करते हैं। दमेला पंचायत के बच्चे इसी खड्ड से होते हुए​​​ पधर आईटीआई, नारला कालेज के लिए जाते है। इसी तरह स्थानीय लोगों का भी अक्सर पधर आना जाना रहता है। इस दौरान एक छोटी सी अनहोनी किसी घर के लिए बड़ी मुसिबत बन सकती है, लेकिन सरकार और प्रशासन को इससे क्या लेना देना। यह भी पढ़ें : दो बच्चों के साथ बह गई थी रील बनाने वाली कल्पना, 9वें दिन मिली देह; मासूम अभी भी लापता
ग्रामीणों ने कंगना रनौत और विधायक से पुल बनाने का किया आग्रह
भड़वाहण पंचायत के उप प्रधान दर्शन कटारिया, बालक राम, रांझू राम, चमन लाल, राम लाल और विजय कुमार ने बताया कि लोक निर्माण विभाग से इस खड्ड पर पुल बनाने की कई बार मांग की गई, लेकिन आज तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई। मात्र आश्वासन ही मिले हैं। उन्होंने अब मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत और स्थानीय विधायक से जल्द पुल लगाने का आग्रह किया है। यह भी पढ़ें: कंगना पर भड़के सुक्खू के मंत्री: पैकेज दिलाना चाहिए ना कि झूठ बोलना चाहिए

रोपा में भी उफनते नाले को पार कर स्कूल जा रहे बच्चे

इसी तरह से रोपा के पास नाले में पुल न होने से यहां के ग्रामीण भी अपने बच्चांे को कंधों पर बैठा कर नाले को पार कर स्कूल भेजने को विवश हैं। इस नाले पर पहले पैदल चलने के लिए पुली का बनाई गई थी जो पिछले साल ही उफनते नाले में बह गई। लेकिन उसके बाद आज तक यहां पुलिया नहीं बनाई गई। इस उफनते नाले को लोगों को पैदल ही पार करना पड़ रहा है। जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। यह भी पढ़ें: दो दिन में पुल बनाएगा मंत्री विक्रमादित्य सिंह का विभाग: दिन-रात चल रहा है काम

क्या कहते हैं पीडल्ब्ल्यूडी के सहायक अभियंता

लोक निर्माण विभाग पधर के सहायक अभियंता अंशुमन सोनी ने बताया कि दमेला खड्ड में पुल निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जिसकी फाइनेंशियल विड भी खुल चुकी है। शीघ्र वर्क अवार्ड कर यहां पुल निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख