#अव्यवस्था

August 5, 2024

उफनती खड्ड पार कर स्कूल जाती छात्राएं, सो रही सरकार- विक्रमादित्य का विभाग

शेयर करें:

लडभड़ोल (मंडी)। हिमाचल प्रदेश में बीते बुधवार की रात को मंडी जिला में भी बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई। कई लोग लापता हो गए। इस सब के बीच अब कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जो प्रदेश की सरकार और लोक निर्माण विभाग का जिम्मा संभाल रहे विक्रमादित्य की शायद आंखें खोल दें। इन तस्वीरों में मंडी जिला में ही कुछ स्कूली बच्चे उफनती खड्ड को पार कर स्कूल जा रहे हैं। यह बच्चे इस खड्ड में कभी भी बह सकते हैं।

बड़े हादसे का इंतजार कर रही सरकारें और अधिकारी

यह तस्वीरें मंडी जिला के लड़भड़ोल क्षेत्र से सामने आई हैं। यहां स्कूली बच्चे उफनती नदी को पार कर रहे हैं। इन बच्चों को हर रोज स्कूल जाने के लिए इस उफनती नदी को पार करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें: सीएम सुक्खू ने फिर बुलाई कैबिनेट बैठक, जानें कब और क्या हैं अहम मुद्दें
तस्वीर में दिख रहे स्कूली बच्चे लडभड़ोल तहसील के भरैड़ा गांव के हैं। इन बच्चांे की यह दशा शायद प्रदेश की अब तक रही सरकारों और अधिकारियों को नहीं दिख रही है। या सरकारें और अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।

उफनती खड्ड पार कर स्कूल जाते हैं बच्चे

दरअसल लडभड़ोल तहसील में पिहड़.बेढलू पंचायत है। इसी पंचायत में भरैडा गांव आता है। इसमें करीब छह से सात परिवार रहते हैं। इन परिवारों के बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला करसाला जाते हैं। लेकिन उनके गांव और स्कूल के बीच एक खड्ड पड़ती है। इस खड्ड पर आज तक पुल नहीं बना है। जिसके चलते इन बच्चों को मजबूर बरसात के दिनों में उफनती खड्ड को पार कर स्कूल पहुंचना प़ता है।

यह भी पढ़ें: मौसम विभाग ने जारी किया फ्लैश फ्लड का अलर्ट, जानें कहां क्या होगा

खड् पार करते बच्चों की तस्वीरें वायरल

शनिवार को भी भारी बारिश के बाद जब यह बच्चे उफनती खड्ड को पार कर रहे थे, जिसकी फोटा और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। ग्रामीणों में सुभाष, रामवीर सिंह, संतोष कुमार और विनय कुमार ने बताया कि वह लंबे समय से गांव और स्कूल के बीच में बहने वाली खड्ड पर पुल बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। यह भी पढ़ें: पांचवें दिन मिले दो लोग: सतलुज के किनारे, घर से 14 Km दूर बरसात के दिनों में हर साल खड्ड का जलस्तर बढ़ने के साथ बहाव भी तेज हो जाता है। ऐसे में बच्चों को पानी में उतरकर खड्ड पार कर स्कूल पहुंचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस खड्ड पर जल्द से जल्द पुल बनाया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके। यह भी पढ़ें: ‘हमारे पास 5 हजार लड़कियां हैं- शादी करोगे’ हिमाचल में नया फ्रॉड

क्या कहते हैं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी

वहीं, लोक निर्माण विभाग लडभड़ोल के सहायक अभियंता पवन गुलेरिया ने कहा कि भरैडा में पुल निर्माण के लिए प्राकलन तैयार किया जाएगा। इसके बाद स्वीकृति के लिए उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा। जैसे ही पुल को मंजूरी मिलेगा, निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वहीं लडभड़ोल की तहसीलदार उर्मिला सुमन ने बताया कि पुल बनाने की मांग अगर ग्राम वासियों द्वारा तहसील कार्यालय में की जाएगी तो संबंधित विभाग से पत्राचार किया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख