#अव्यवस्था

August 8, 2024

मंत्री विक्रमादित्य को दिखाया आईना, पहले पुल बनाया-अब खुद ही बना रहे हेलीपैड

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के ऐतिहासिक और प्राचीन लोकतंत्र गांव मलाणा के लोगांे ने सुक्खू सरकार और खासकर उनके मंत्री विक्रमादित्य सिंह को आइना दिखाया है। पिछले आठ दिन से शेष दुनिया से कटने के बाद भी जब सुक्खू सरकार और मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मलाणा गांव की सुध नहीं ली तो ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ही काम करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने पैदल चलने के लिए मलाणा खड्ड पर लकड़ी का पुल खुद ही बना लिया। अब ग्रामीण अपने ही स्तर पर हेलीपैड का भी निर्माण कर रहे हैं।

पार्वती नदी में पहली अगस्त को आए फ्लैश फ्लड ने बहा दिया था सब कुछ

बता दें कि पहली अगस्त को बादल फटने के बाद से पार्वती नदी में फ्लैश फ्लड आ गया था और मलाणा डैम का भी एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से भारी पानी नदी में आ गया था। जिससे मलाणा गांव शेष दुनिया से पूरी तरह से कट गया था।

मंत्री जी ने नहीं ली सुध तो खुद ही बना दिया पुल

मलाणावासी पहले तो सरकार और लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह से उम्मीद करते रहे कि वह मलाणा खड्ड पर पुल पुल बनाकर ग्रामीणों को राहत प्रदान करेंगे। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें सहायत नहीं मिली तो उन्होंने खुद ही अपने स्तर पर दो दिन की कड़ी मेहनत से लकड़ी का पुल तैयार कर लिया।

हैलीपैड बनेने के बाद हवाई मार्ग से पहुंचेगा राशन

अब ग्रामीण अपने ही स्तर पर हेलीपैड का निर्माण कर रहे हैं। ताकि गांव में अगर कोई गंभीर बीमारी पीड़ित होता है तो ऐसे में समय में हेलिकाप्टर की मदद ली जा सके। वहीं प्रशासन की तरफ से भी हेलीपैड बनने के बाद मलाणा के लोगों के लिए राशन सामग्री पहुंचाई जा सकती है। क्योंकि एक हवाई क्नेक्टिवीटी ही मलाणा को कुल्लू जिला से जोड़ती है। ऐसे में ग्रामीणों ने अपने ही स्तर पर हेलीपैड के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार ने बुझा दिया एक घर का चिराग, जवान बेटे की देह देख बेसुध हुए माता-पिता

ग्रामीणों ने श्रम दान कर बनाया पुल

वहीं दूसरी अहम बात यह भी है कि मलाणा में 11 से 15 अगस्त तक जमदग्नि ऋषि और माता रेणुका के सम्मान में मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसके चलते भी मलाणा के ग्रामीण अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द गांव में राशन सामग्री पर्याप्त मात्रा में पहुंचाई जाए। यह भी पढ़ें: ITI में दाखिला लेने आई थी तमन्ना, कमरे में लट.की मिली, पिता ने मकान मालिक पर…

क्या कहते हैं ग्राम पंचायत मलाणा के उपप्रधान

ग्राम पंचायत मलाणा के उपप्रधान राम ने बताया कि बादल फटने के बाद मलाणा में दिक्कतें पेश आ रही हैं। सड़क और पैदल रास्ते पूरी तरह से टूट गए हैं। लोगों ने लकड़ी का पुल घाट पर बनाया है। लकड़ी के बड़े बड़े स्लीपरों से यह पुल बनाया गया है। जिससे आने के लिए रास्ता बन गया है। अब गांव के नजदीक हेलीपेड बना रहे हैं। यह भी पढ़ें: टांडा मेडिकल कॉलेज की कैंटीन में शौचालय के पानी का इस्तेमाल, स्वास्थ्य से खिलवाड़

सरकार से राशन मुहैया करवाने की अपील

उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि मलाणा गांव वासियों को राशन सामग्री मुहैया करवाई जाए क्योंकि कुछ ही दिनों में मलाणा मेला भी शुरू होना है। वहीं मलाणा पावर प्रोजेक्ट प्रबंधन की तरफ से मलाणा के लिए पैदल रास्ता भी बनाया जा रहा हैण् लोहे के एंगल लगाकर आधा किलोमीटर तक पैदल रास्ता बनाने के लिए काम चल रहा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख