#अव्यवस्था

July 28, 2024

उफनते नाले को रस्सी के सहारे आर पार कर रहे लोग, सो रही सुक्खू सरकार!

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल में मानसून शुरू होते ही लोगों की मुश्किलें भी बढ़ने लगती हैं। हालांकि सुक्खू सरकार ने मानसून शुरू होने से पहले ही इससे निपटने की तैयारियां कर ली थीं। लेकिन यह तैयारियां धरातल पर कितना काम कर रही हैं, इसका एक जीता जागता उदाहरण हिमाचल के कुल्लू जिला में देखने को मिल रहा है। यहां लोग उफान पर बह रहे खड्ड रूपी नाले को जान जोखिम में डाल कर पार करने को मजबूर हैं।

बंजार का वीडियो हो रहा वायरल

दरअसल कुल्लू जिला के बंजार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें कुछ लोग पानी के तेज बहाव को पार कर रहे हैं। यह दृश्य बंजार की सजवाड़ पंचायत का है। यहां पिछले साल बरसात में बंजार सजवाड़ का पुल बह गया था। जिसे प्रदेश सरकार अभी तक नहीं बना पाई है। सजवाड़ पंचायत के लोगों को आज भी कुल्लू में आने के लिए उफान पर बह रहे सजवाड़ नाले को पार करना पड़ रहा है। यह भी पढ़ें: HRTC बस में सो रही थी महिला: खराब हो गई कंडक्टर की नीयत- हुआ सस्पेंड

जान जोखिम में डाल कर नाले को पार कर रहे लोग

शनिवार को जिला में हुई भारी बारिश से घियागी.सजवाड़ सड़क पर शांगथाच नाले में भारी मात्रा में पानी आ गया। इससे मार्ग में आवाजाही रविवार सुबह से ही ठप हो गई। संपर्क कटने से सजवाड़ से बंजार घियागी की तरफ जाने के लिए लोगांे के पास कोई विकल्प नहीं था। शांगथाच नाला को लोगों ने जान जोखिम में डालकर आरपार किया। उफनते नाले में रस्सी के सहारे लोग आर पार हुए। यह भी पढ़ें: हिमाचल की कमाऊ पूत बनी यह फैक्ट्री, GST से भर रही सरकार का खजाना

क्या सुक्खू सरकार कर रही किसी हादसे का इंतजार

ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब लोगों के लिए यहां पर पुल इतना जरूरी है तो सुक्खू सरकार इसे अब तक क्यों नहीं बना पाई। क्या सुक्खू सरकार किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है। क्योंकि बरसात के दिनों में यह नाला अपने उफान पर बहता है, ऐसे में इसे पार करना अपनी जान जोखिम में डालने के बराबर है। सुक्ख्ूा सरकार की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते ही इस पुल के लिए एक साले आया लोहा भी अब जंग खाकर खराब हो रहा है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में जल प्रलय ला सकती है ये ग्लेशियर लेक: जलस्तर के साथ दायरा भी बढ़ रहा

क्या कहते हैं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी

वहीं इस बारे में लोक निर्माण विभाग बंजार के अधिशाषी अभियंता चमन ठाकुर ने बताया कि पुल के टेंडर हो गए हैं। कार्य भी अवार्ड कर दिया है। सोमवार से कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। सड़क को जेसीबी मशीन लगाकर ठीक कर दिया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख