#अव्यवस्था

December 15, 2024

सीएम सुक्खू के गृह जिला का हाल, सर्द रातों में खुले आसमान के नीचे टेंट में रह रहा परिवार

शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में जहां एक तरफ कड़ाके की ठंड पड़ रही है, और तापमान माइनस में चला गया है। वहीं दूसरी तरफ इन सर्द रातों में एक परिवार टेंट में रहने को मजबूर है। यह मामला हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला से सामने आया है। यहां एक पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे टेंट में रातें बिताने को मजबूर है।

हमीरपुर के खग्गल गांव का मामला

दरअसल हमीरपुर जिला मुख्यालय से मात्र छह किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत नेरी के खग्गल गांव का एक परिवार इन सर्द रातों में खुले आसमान के नीचे टेंट लगाकर रह रहा है। इस परिवार का मुखिया कमलजीत है। जिसके दो बच्चों के अलावा पत्नी और मां है। इन पुराना स्लेट पोश मकान जर्जर हो चुका है और कभी भी गिर सकता है। जिसके चलते यह परिवार को खुले आसमान के टेंट में अपना गुजर बसर कर रहा है।

पंचायत प्रधान दे रहे झूठे आश्वासन

खग्गल निवासी कमलजीत का कहना है कि पंचायत पिछले छह माह से घर बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पैसे देने का आश्वासन दे रही है, लेकिन उन्हें अभी तक पैसे नहीं मिले हैं। कमलजीत ने बताया कि पंचायत के आश्वासन के बाद ही उन्होंने 1.20 लाख रुपए खर्च कर घर की नींव खुदवाई और लोहे का सामान भी खरीद लिया। लेकिन अब पंचायत की तरफ से घर बनाने को पैसों का भुगतान नहीं किया जा रहा है।

पंचायत से पैसे ना मिलने से टेंट में रहने को मजबूर हुआ परिवार

कमलजीत ने बताया कि पैसे ना मिलने के चलते ना तो वह अपने नए घर का निर्माण करवा पा रहे हैं और जर्जर हो चुके पुराने मकान में भी नहीं रह सकता। जिसके चलते अब उसे टेंट में ही गुजर बसर करना पड़ रहा है। कमलजीत के अनुसार साल 2018 में मकान बनाने को लेकर सर्वे हुआ था। जिस पर पंचायत ने 2024 में मकान बनाने के लिए राशि जारी होने की बात कही थी, लेकिन उन्हें अभी तक राशि नहीं मिली है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में अब बिजली होगी महंगी, जानें सुक्खू सरकार ने क्यों लिया यह फैसला

कमलजीत के बच्चे बोले रात को बहुत ठंड लगती है

कमलजीत की पत्नी ने बताया कि घर बनाने के लिए पैसे नहीं है। इस कारण टेंट में जीवन गुजारने के लिए मजबूर हैं। हम बहुत बुरी हालत से गुजर रहे हैं। हमें मकान के लिए सरकार द्वारा पैसे दिए जाएं। वहीं, कमलजीत के बेटे और बेटी ने बताया कि सर्दियों में बहुत ठंड लगती है और टेंट में रहने में डर लगता है। यह भी पढ़ें : BIG BREAKING: दो कारों में जोरदार टक्कर, सवार थे कई लोग

पंचायत प्रधान ने दिया अजीबोगरीब तर्क

ग्राम पंचायत नेरी के प्रधान विपिन ठाकुर ने बताया कि हमारी पंचायत में एक ही नाम के दो व्यक्ति होने से मामला लटका है। कमलजीत को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए दी जाने वाली राशि दूसरे व्यक्ति को जारी हो गई थी। वहीं, पात्र कमलजीत द्वारा बार.बार अधिकारियों व पंचायत के चक्कर काटे जा रहे हैं, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : कार ने बस को मारी टक्कर, अंदर फंसे 3 सवार; मची चीख-पुकार

जानें क्या बोले पंचायत प्रधान

ग्राम पंचायत नेरी के प्रधान विपिन ठाकुर ने बताया कि पंचायत में पात्र लोगों को घर बनाने के लिए पैसे दिए गए हैण् खग्गल गांव के कमलजीत के आरोपों पर प्रधान विपिन ठाकुर ने बताया ने कहा साल 2018 में घर बनाने के लिए सर्वे हुआ था। मेरी पंचायत में एक ही नामों के दो व्यक्ति हैं और इसकी वजह से मकान बनाने के लिए पैसा दूसरे व्यक्ति के खाते में चला गया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : कार और बस में टक्कर, दो घरों के बुझे चिराग- तीसरे की हालत नाजुक पंचायत ने जब घर बनाने का सर्वे किया था तो दूसरे व्यक्ति का नाम भी शामिल किया गया था। जिसके चलते उसके खाते में पैसे डाले गए हैं। कमलजीत को कई बार घर बनाने के लिए औपचारिकता पूरी करने को लेकर बुलाया गया है, लेकिन हर बार कमलजीत ने कागज नहीं बनाए, जिसके कारण उसका मामला लटका हुआ है। यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस को देख कार छोड़ भागे तस्कर, सीट के पास मिला चरस का थैला

क्या कहते हैं डीसी हमीरपुर

वहीं इस बारे में डीसी हमीरपुर अमरजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़ित कमलजीत ने डीसी कार्यालय में भी इस बात की शिकायत की थी और इस बाबत बीडीओ हमीरपुर को जल्द से जल्द मामले की पड़ताल करके उचित कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख