#अव्यवस्था

May 31, 2024

विक्रमादित्य के विभाग को दिखाया आईना, लोगों ने खुद बना दी 7 KM लंबी सड़क

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के बीच जनता की समस्याएं दब कर रह गई है। ऐसी ही एक सड़क की मरम्मत की समस्या से जूझ रहे लोगों की जब विक्रमादित्य सिंह के लोक निर्माण विभाग ने नहीं सुनी तो लोगांे ने खुद की इस कार्य को करने की ठानी। फिर क्या था, लोगों ने गैंती बेल्चे और फाबड़े की मदद से खुद ही 7 किलोमीटर लंबी सड़क की मरम्मत कर दी। मामला हिमाचल के चंबा जिला के जनजातिय क्षेत्र पांगी से सामने आया है।

पांगी में लोगों ने बनाई 7 किलो मीटर सड़क

दरअसल चंबा की पांगी घाटी के किलाड़ में 2 जून को राधा स्वामी सत्संग भवन में संत सभा का आयोजन होने जा रहा है। जिसकी अध्यक्षता डेरा ब्यास के प्रमुख गुरिंदर सिंह करेंगे। गुरिंदर सिंह हेलीकॉप्टर के माध्यम से मुख्यालय किलाड़ में पहुंचेंगे। लेकिन हेलीपैड से लेकर सत्संग भवन के बीच की सड़क खस्ता हालत में है। यह भी पढ़ें: चुनाव ड्यूटी पर 1408 HRTC बसें, भीषण गर्मी में लोग पैदल चलने को हुए मजबूर

प्रशासन से उठाई थी मांग

राधा स्वामी सत्संग संस्था ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें राधा स्वामी प्रमुख गुरिंदर सिंह के टूअर के बारे में बताया। संस्था ने विभाग से हेलीपैड से लेकर सत्संग भवन तक सात किलोमीटर लंबी इस सड़क की मरम्मत करवाने की मांग उठाई। लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग ने इस सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं करवाया।

कार सेवकों ने उठाया फाबड़ा-बेल्चा

प्रशासन से सहयोग ना मिलता देख संस्था के कार सेवकों ने खुद ही सड़क की मरम्मत करने का बीड़ा उठाया। इस सेवा में कई कार सेवकों ने हिस्सा लिया और हेलीपैड से लेकर सत्संग भवन तक की सात किलोमीटर लंबी सड़क की मरम्मत का कार्य पूरा कर दिया। कार सेवकों ने सड़क पर पड़े बड़े बड़े गड्ढों को मिट्टी और पत्थरों से भर दिया और सड़क को ठीक कर दिया। यह भी पढ़ें: हिमाचल में थमा चुनाव प्रचार, वोटिंग के दिन वेतन समेत मिलेगी छुट्टी

सात किलोमीटर सड़क की कर दी मरम्मत

सात किलोमीटर लंबी इस सड़क की मरम्मत कर लोगों ने कहीं ना कहीं विक्रमादित्य सिंह के लोक निर्माण विभाग को एक तरह से आईना भी दिखा दिया है। लोगों ने यह जता दिया कि अगर प्रशासन मदद ना भी करे, तब भी जनता अपने स्तर पर भी हर मुश्किल से मुश्किल काम कर सकती है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में गर्मी का कहर: इस दिन होगी बारिश, यहां जानें पूरी डिटेल

विक्रमादित्य के संसदीय क्षेत्र में आता है पांगी

बता दें कि हिमाचल में चार लोकसभा और छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। इसके लिए कल मतदान होगा। ऐसे में पूरी सरकार और विपक्षी नेता चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस के 1200 जवान कल नहीं कर पाएंगे मतदान, जानें वजह विक्रमादित्य सिंह मंडी से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं और चंबा का पांगी विधानसभा क्षेत्र भी मंडी संसदीय क्षेत्र में आता है। ऐसे में लोगों की समस्याओं को अनदेखा करना कहीं ना कहीं विक्रमादित्य सिंह को इन चुनावों में भारी पड़ सकता है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख