सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित एक सरकारी स्कूल से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। जिले के अर्की शिक्षा खंड के तहत आने वाले प्राथमिक विद्यालय जयालंग में बच्चों को दिए जाने वाली मिड-डे मील में मरी हुई छिकली मिली है।
खाने में मिली मरी हुई छिपकली
स्कूल में हुई इस घटना के बाद बच्चों के अभिभावकों ने काफी रोष व्यक्त किया है। अभिभावकों द्वारा बच्चों की सुरक्षा और भोजन गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरा नौजवान युवक, भाई के साथ आया था घूमने
परोसा गया दोपहर का खाना
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बीते शुक्रवार की है। बताया जा रहा है कि स्कूल में दोपहर के समय बच्चों को खाना परोसा जा रहा था। इस दौरान पंक्ति में तीसरे नंबर पर बैठे हुए एक बच्चे की थाली में दाल के साथ मरी हुई छिपकली पाई गई।
छिपकली देख डर गया बच्चा
छिपकली को थाली में देख बच्चा डर गया और उसने तुरंत ये बात अपने शिक्षकों को बताई। इस घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। स्कूल प्रबंधन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सारा खाना बाहर फेंक दिया। इसके बाद बच्चों के लिए फिर से खाना बनवाया गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के बेटा सेना में बना लेफ्टिनेंट, बचपन से था देश सेवा करने का सपना
विदित रहे कि, शनिवार और रविवार की छुट्टियों के चलते इस मामले को टाल दिया गया था। मगर सोमवार को स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने प्रारंभिक शिक्षा विभाग को रिपोर्ट किया।
मिड-डे मील वर्कर निलंबित
प्रारंभिक शिक्षा विभाग के MDM नोडल अधिकारी राजकुमार पराशर ने बताया कि शुरुआती जांच में मिड-डे मील वर्कर की लापरवाही बरतने की बात सामने आई है। उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे एक महीने के लिए निलंबन का नोटिस भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा और सेहत के साथ किसी भी तरह की कोताही बरतने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।