#अव्यवस्था

August 3, 2024

नाले में फंसी भाजपा MLA की गाड़ी, पैदल किया पार, लोग बोले- अब 15 दिन में बनेगा पुल

शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बीच कई क्षेत्रों में लोगों को अब भी परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है। इस कड़ी में पांवटा साहिब से विधायक, पूर्व में भाजपा सरकार के मंत्री सुखराम चौधरी भी एक नाले में फंस गए। तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस विडियो को आसानी से देखा जा सकता है। जहां कई लोग तंज कसते हुए भी नजर आ रहे हैं।

लोगों ने कहा अब देखना 15 दिनों में बनेगा पुल

मिली जानकारी के अनुसार बीते कल शुक्रवार को सुखराम चौधरी अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से जम्बू खड्ड से पांवटा साहिब की ओर आ रहे थे। यह भी पढ़ें: कांग्रेस के नए बने विधायक की गाड़ी का कटा चालान, जानें कहां और क्यों इस दौरान उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी नाले में फंसने के कारण उन्हें मजबूरन पानी में उतर कर नाला पार करना पड़ा। जब यह वीडियो वायरल हुई तो लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया कि, अब देखना यहां 15 दिन में ही पुल बन जाएगा।

लोगों ने सिस्टम पर खड़े किए सवाल

बता दें कि, यहां के स्थानीय लोग लंबे समय से जम्बू खड्ड पर पुल बनाने की सरकारों से मांग करते आ रहे हैं। इस बीच लोगों द्वारा सिस्टम पर भी कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं। यह भी पढ़ें: स्पीति की पिन वैली में फटा बादल, महिला मलबे में बही- चली गई जा*न प्रदेश भर में हो रही बारिश के चलते बरसाती नाले उफान पर आ गए हैं। जिससे लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना कर पड़ रहा है।

खड्ड पार करते यह बोले सुखराम चौधरी

हालांकि, जम्बू खड्ड में पानी व दलदल के बीच फंसी सुखराम चौधरी की गाड़ी से उतरकर दूसरे किनारे पैदल पहुंचे पूर्व मंत्री व मौजूदा विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार की नाकामियों का ये एक जीता जागता उदाहरण आज हम सबके सामने है। यह भी पढ़ें : देवर ने मां समान भाभी पर चला दिया दराट, एक साथ कर दिए कई वार उन्होंने कहा कि यह सड़क विधायक प्राथमिकता में नाबार्ड कर तहत स्वीकृत करवाई गई थी। मगर 8 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली बद्रीपुर-पुरुवाला-संतोखगढ़ सड़क की हालत आज सबके सामने हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख