मनाली। हिमाचल प्रदेश में कभी आपदा तो कभी ठेकेदारों की लापरवाही से कई सड़कें और पुल बरसात के दिनों में धवस्त हो जाते हैं। इन पुलों और सड़कों के बहने या धवस्त होने के पीछे घटिया सामग्री का इस्तेमाल भी एक बड़ा कारण रहता है। ऐसा ही एक पुल हिमाचल के लाहौल स्पीति में भी आज सुबह अचानक से बीच में से ही टूट गया है।
कितना पुराना था यह पुल
जिस समय यह पुल टूटा उस पर से एक रेत से भरा डंपर गुजर रहा था। करीब 15 साल पुराना स्पीति का चिचोग पुल डंपर का भार सहन नहीं कर पाया और बीच से टूट कर नदी में जा गिरा। इस हादसे में पुल पर से गुजर रहा डंपर भी नदी धड़ाम कर नीचे गिर गया। हालांकि इसमें सवार चालक को कोई गंभीर चोट नहीं लगी है। लेकिन इस तरह से पुल का टूटना अपने आप में एक सवाल खड़ा कर रहा है।
कब टूटा है पुल
दरअसल मनाली-काजा मार्ग पर लोसर के पास ही चिचोंग में स्पीति नदी पर बना यह लोहे का पुल आज सुबह अचानक से धड़ाम कर बीच में से टूट कर गिर गया। इस पुल के बीच में लकड़ी के स्लीपर लगे थे। इस हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ है, लेकिन पुल के क्षतिग्रस्त होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलते ही बीआरओ 108 आरसीसी के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें: घर आए शख्स ने किशोरी से किया था मुंह काला, मिली ऐसी सजा- आप भी जानें
किस पर हुआ केस दर्ज
बीआरओ के अधिकारियों ने ही डंपर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। बीआरओ की 108 आरसीसी के ऑफिसर कमांडिंग राज कुमार प्रकाश ने बताया कि यह डंपर एक व्यक्ति का है। डंपर में भार अधिक होने के चलते ही यह पुल क्षतिग्रस्त हुआ है। इस मामले में डंपर मालिक के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है।
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने निकाला OPS का तोड़: UPS को मंजूरी- हिमाचल के कर्मचारी भी जरूर ध्यान दें
कितनी थी इस पुल की क्षमता
राजकुमार प्रकाश ने बताया कि इस पुल की क्षमता 12 टन है, लेकिन एक साइड से लोड अधिक होने से पुल टूट गया। यह पुल काफी पुराना पुल है। मरम्मत का काम ठेकेदार को दे दिया है। अभी पानी कम है, इसलिए कल्वर्ट लगाकर कर इसे यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: 2 माह पहले पैसे कमाने गया था दुबई, 5 माह की गर्भवती पत्नी को छोड़ गया अकेला
कितने दिनों में ठीक होगा क्षतिग्रस्त पुल
राज कुमार प्रकाश ने बताया कि जल्द ही इस पुल को ठीक कर दिया जाएगा। इस पुल को न्यू इंडिया कंपनी ठीक करेगी। यही कंपनी इस जगह पर डबल लेन के पुल का निर्माण कर रही है। जिसका निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। न्यू इंडिया कंपनी के अधिकारी के अनुसार अगले दो से तीन दिन में इस पुल को ठीक कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: चुराई हुई कार में शहर भर घूमे दो यार, भागने के चक्कर में खाई में जा गिरे
क्या कहती हैं विधायक अनुराधा
वहीं इस मामले में लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने बताया कि स्पीति का चिचोंग पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। फिलहाल वाहनों को कियोमो होते हुए काजा भेजा जा रहा है। उन्होंने लोगों और पर्यटकों से अपील की है कि वह सयंम बरतें और जब तक क्षतिग्रस्त पुल ठीक नहीं हो जाता तब तक लोसर से वाया कियोमो होते हुए काजा के लिए आवाजाही करें।