शिमला। हिमाचल में अभी मौसम से राहत मिलती नहीं दिख रही है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अब दो दो अलर्ट जारी कर दिए हैं। मौसम विभाग ने 27 अप्रैल को भारी बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहंी 28 से 29 अप्रैल को पूरे प्रदेश में बारिश और बिजली कड़कने के साथ अंधड़ चलने की संभावना है। हिमाचल में बार बार बिगड़ता मौसम किसानों बागवानों के लिए आफत बनता जा रहा है। तेज बारिश, आंधी और ओलावृष्टि से जहां सेबों के पौधों पर आए फूल झड़ रहे हैं। वहीं मैदानी क्षेत्रों में पक कर तैयार हो चुकी गेहूं की फसल को भी भारी नुकसान हो रहा है। मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें तो हिमाचल में पिछले कल यानी शुक्रवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। जिसके चलते अगले छह दिन तक प्रदेश भर में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होगी। विभाग ने 26 से 28 अप्रैल तक प्रदेश के मैदानी और निचले पहाड़ी और मध्य पहाड़ी जिलों में कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।
ऑरेंज अलर्ट पर हिमाचल, आज आठ जिलों में बारिश-ओलावृष्टि के साथ चलेगी आंधी
